आज रिलीज हुई अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’
अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ आज ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. फिल्म के जबरदस्त प्रमोशन को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
इसके साथ ही ट्रेलर की रिलीज के बाद से रणबीर कपूर भी फिल्म में अपने लुक और एक्टिंग के लिए काफी तारीफें बटोर रहे हैं. फिल्म को लेकर फैंस के साथ-साथ फिल्म की टीम को भी काफी उम्मीदें हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है और कमाई के मामले में भी काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी.
इन उम्मीदों का कारण हैं रणबीर कपूर की फैंन फॉलोइंग, संजय दत्त का स्टारडम और राजकुमार हिरानी का डायरेक्शन. ‘पीके’, ‘3 इडियट्स’ और ‘मुन्ना भाई’ सीरीज के बाद राजकुमार हिरानी की फिल्मों का सभी को काफी बेसब्री से इंतजार था.
ऐसे में इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस की ये बेसब्री पहले से कहीं ज्यादा हो गई है. ट्रेड एनालिस्ट फिल्म का प्रमोशन और फैंस की बेसब्री को देखते हुए फिल्म की पहले दिन की कमाई को लेकर अनुमान लगा रहे हैं.
Image Source : google