बरेली जिला महिला अस्पताल में रविवार सुबह एक बेहद खास और सफल डिलीवरी ने सभी का ध्यान खींचा।

बरेली। जिला महिला अस्पताल में रविवार सुबह एक बेहद खास और सफल डिलीवरी ने सभी का ध्यान खींचा। फतेहगंज पश्चिमी के सिहोरा गांव निवासी अशरफ की पत्नी कमरुन्निसा ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया।

अस्पताल की मेडिकल टीम की सूझबूझ और तत्परता के चलते जच्चा और तीनों नवजात पूरी तरह स्वस्थ हैं। यह मामला जिला महिला अस्पताल की एमसीएच (मेटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ) विंग में अब तक की पहली ट्रिप्लेट डिलीवरी के रूप में दर्ज किया गया है।

सुबह 4 बजे शुरू हुई प्रसव पीड़ा

रविवार तड़के करीब 4 बजे कमरुन्निसा को अचानक तेज प्रसव पीड़ा हुई। परिजन घबराए और तुरंत उन्हें जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे। करीब 5 बजे अस्पताल पहुंचने पर स्टाफ ने महिला की गंभीर हालत देखते हुए बिना देरी किए लेबर रूम में शिफ्ट किया। स्टाफ की तत्परता और संयम से महज कुछ ही देर में सफलतापूर्वक तीन बच्चों का सुरक्षित प्रसव कराया गया।

डॉक्टर्स की टीम ने दिखाई सूझबूझ

प्रसव कराने वाली टीम में वरिष्ठ डॉक्टर सीमा सिंह, रेजिडेंट डॉक्टर तेजस्विनी, और नर्सिंग स्टाफ मधु व वाणी शामिल थीं। पूरी टीम ने बिना किसी जटिलता के ट्रिप्लेट डिलीवरी को अंजाम दिया। प्रसव सामान्य नहीं बल्कि मेडिकल दृष्टिकोण से चुनौतीपूर्ण था, लेकिन डॉक्टरों ने इसे पूरी दक्षता और आत्मविश्वास से संभाला।

पहली बार एमसीएच में ट्रिप्लेट डिलीवरी

जिला महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. त्रिभुवन प्रसाद ने बताया कि एमसीएच विंग बनने के बाद यह पहला मौका है जब एक साथ तीन बच्चों का सफल और सुरक्षित जन्म हुआ है। उन्होंने बताया कि ट्रिप्लेट डिलीवरी आमतौर पर जटिल मानी जाती है क्योंकि इसमें जच्चा और बच्चों दोनों की जान को खतरा हो सकता है। लेकिन इस मामले में स्टाफ की सजगता से सब कुछ सहज रहा।

एसएनसीयू में रखी गई निगरानी

डिलीवरी के बाद सभी तीन नवजात शिशुओं को एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) में निगरानी के लिए भर्ती किया गया है। हालांकि डॉक्टरों ने बताया कि तीनों शिशु पूर्णतः स्वस्थ हैं और सामान्य रूप से सांस ले रहे हैं। जच्चा की हालत भी स्थिर है और उन्हें अस्पताल में विशेष देखभाल में रखा गया है।

परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं

तीन बच्चों के एक साथ जन्म लेने की खबर से परिवार और गांव में खुशी की लहर है। पिता अशरफ ने अस्पताल स्टाफ और डॉक्टर्स का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह हमारे लिए अल्लाह का करिश्मा और डॉक्टर्स की मेहनत का नतीजा है।

बरेली जिला महिला अस्पताल, ट्रिप्लेट डिलीवरी बरेली, जच्चा बच्चा स्वस्थ समाचार, बरेली मेडिकल न्यूज, एमसीएच बरेली, एक साथ तीन बच्चों का जन्म, बरेली की स्वास्थ्य सेवाएं, डॉक्टर सीमा सिंह जिला अस्पताल !

बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: