कर्नाटक की लडाई दिल्ली तक आई : सिद्दारमैया और शिवकुमार के स्पेशल ऑफिसर में जमकर चले लत-घूंसे
कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच ही टसल नहीं चल रही है, इनके करीबी अधिकारियों के बीच भी तनातनी की स्थिति बनी हुई है. कर्नाटक भवन में CM सिद्दारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर के बीच भिड़ंत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. अब इस मामले में औपचारिक तौर पर शिकायत दर्ज कराई गई है. साथ ही एक्शन लेने की मांग भी की गई है. बता दें कि सीएम सिद्दारमैया और Dy CM के स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर सी. मोहन कुमार और एच. आंजनेय के बीच कर्नाटक भवन में कथित तौर पर भिड़ंत हो गई. आंजनेय का आरोप है कि मोहन कुमार ने उन्हें जूतों से मारा, जिससे उनकी गरिमा और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है.
कर्नाटक की राजनीति में चल रही आंतरिक खींचतान शुक्रवार को दिल्ली में खुलेआम सामने आ गई, जब मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर (एसडीओ) आपस में भिड़ गए. यह विवाद इतना बढ़ गया कि कर्नाटक भवन में मौजूद अन्य सरकारी कर्मचारियों के सामने दोनों अधिकारियों के बीच गाली-गलौज हुई और दोनों ने एक-दूसरे को धमकी भी दी. इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. सूत्रों के अनुसार, यह टकराव मुख्यमंत्री के एसडीओ सी. मोहन कुमार और डिप्टी सीएम के एसडीओ एच. अंजनेय के बीच हुआ. बताया जा रहा है कि मोहन कुमार ने अंजनेय को सार्वजनिक रूप से धमकी दी कि वह उन्हें ‘मार देंगे’. यह पूरा घटनाक्रम अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में हुआ.