पिटबुल मासूम बच्चे पर झपटा, नोचने लगा …बच्चा भागा पिटबुल ने बच्चे पर लगाई छलांग और फिर …….
देश की अर्थिक राजधानी में रविवार को एक बड़ा ही विचित्र विडियो देखने को मिला,दरसल यहां पर एक 11 साल के बच्चे को एक पिटबुल कुत्ते ने काट लिया। पिटबुल के मालिक ने कुत्ते को बच्चे पर जान बुझकर छोड़ दिया था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जब लोगो ने देखा विडियो तो मनो सबका गुस्सा सातवें असमान पर था .
शिकायतकर्ता का नाबालिग बेटा बिल्डिंग नंबर 91ए के सामने एक खड़े रिक्शा में 17 जुलाई 2025 को रात करीब 10 बजे खेल रहा था. इसी दौरान उसी इलाके में रहने वाला मोहम्मद सोहेल हसन खान ने अपने पालतू कुत्ते को खुला छोड़ दिया. यही नहीं कुत्ते के साथ रिक्शे में बैठा और पीड़ित बच्चे को कुत्ते से कटवाता रहा. आरोपी वहां बैठ कर हंसी-मजाक बनाता रहा. कुत्ते पर नियंत्रण न कर पाने कारण उसने बच्चे की ठोड़ी पर काट लिया, जिससे वह घायल हो गया.
आपको बताते चलें की पीड़ित के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस शुक्रवार को कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है. परिजन का आरोप है कि आरोपी मोहम्मद सोहेल खान को पुलिस ने BNS की धारा 35(3) के तहत नोटिस देकर छोड़ दिया गया और कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. वहीं, पुलिस ने आरोपी कुत्ते मालिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 291, 125 और 125(ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
बढ़ रही कुत्तों के काटने की घटनाएं
वहीं कुछ दिनों पहले भीमुंबई में एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां एक पालतू डॉग ने लिफ्ट में एक व्यक्ति को काट लिया था। इस मामले में कोर्ट ने डॉग के मालिक को 4 महीने की सजा सुनाई थी और 4,000 रुपये का जुर्माना लगाया था। डॉग काटने की घटनाएं बढ़ रही हैं और लोगों को अपने पालतू जानवरों को लेकर जिम्मेदार बनने की आवश्यक्ता है। डॉग के मालिकों को अपने पालतू जानवरों की देखभाल करनी चाहिए और उन्हें नियंत्रित करना चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं न हों। इस घटना से यह सवाल उठता है कि क्या डॉग के मालिक अपने पालतू जानवरों के प्रति पर्याप्त जिम्मेदारी निभा रहे हैं या नहीं। अपने पालतू जानवरों की देखभाल करने और उन्हें नियंत्रित करने की जिम्मेदारी समझनी जरूरी है।