साॅलिड वेस्ट के निस्तारण की कार्यवाही के सम्बन्ध में विकास भवन में हुई बैठक
बरेली : मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण व वृक्षारोपण तथा स्थानीय निकायों में जनित साॅलिड वेस्ट के निस्तारण की कार्यवाही के सम्बन्ध में बैठक विकास भवन के सभागार में हुई।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी नगर पालिकाओं को निर्देश दिये कि एम0आर फैसलिटी सेन्टर बन गए हैं और कहां कहां कूड़े से खाद बनाने वाली मशीन खरीदने के सम्बन्ध में क्या कार्यवाही की गई और कूड़ा निस्तारण के साथ साथ अन्य क्या कार्य किये जा रहे हैं इसकी रिपोर्ट 27 अगस्त 2021 तक उपलब्ध करायें।
मुख्य विकास अधिकारी ने वृक्षारोपण समिति की समीक्षा करते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन विभागों को वृक्षारोपण का जितना लक्ष्य दिया गया है उतने पौधों का वृक्षरोपण के कार्य पूर्ण किये जाने की रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध करायें। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि पौधों की जियो टैगिंग अवश्य करा लें पौधों को जीवित रखने हेतु पौधों की घेराबंदी करायें उन्होने अगले वर्ष के लिये वृक्षारोपण हेतु भूमि का अभी से चयनित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।बैठक में वनाअधिकारी, प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, नगर निगम सहित सभी ईओ उपस्थित रहे।