बरेली थाना भोजीपुरा क्षेत्र के ग्राम मेमोर में बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया
बरेली । थाना भोजीपुरा क्षेत्र के ग्राम मेमोर में बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, आज सुबह करीब 8:30 बजे गांव मेमोर निवासी निर्दोष पुत्र पप्पू मौर्य अपने तीन साथियों के साथ गांव के जंगल में एक मृत बछड़े को दफनाने गया था। उसी समय खेत में गन्ने की पत्तियां छील रहे सोनू पाल को वहां एक अज्ञात व्यक्ति दिखाई दिया।
संदेह के आधार पर चारों लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसका नाम-पता पूछने लगे। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उक्त व्यक्ति के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट की गई, जिससे उसके सिर पर हल्की चोट आई।
घटना की सूचना मिलने पर भोजीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां शाम को उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष बताई जा रही है, हालांकि अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस शव को मोर्चरी भेजकर शिनाख्त कराने के प्रयास कर रही है।
इस संबंध में भोजीपुरा थाने पर मुकदमा संख्या 739/25 के तहत धारा 115(2)/352/126(2)/110/140(1) BNS में केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में निर्दोष, विकास, चरण सिंह उर्फ चिरौंजी और हर प्रसाद शामिल हैं। पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट