कोबरा सांप के लिए काल बना 1 साल का बच्चा , हुई मौत
बिहार :
कभी – कभी खुद को सवा शेर समझना भारी पड़ सकता है बिहार के बेतिया ज़िले से एक दिल दहला देने वाला वाक़या सामने आया है, जहां जहर उगलने वाला कोबरा ख़ुद मासूम की मासूमियत का शिकार बन गया। सांप कको इस बात की जानकारी नहीं थी की आज उसका पाला एक बचे से पडने वाला है और हुआ भी वही एक वर्ष का नन्हा गोविंदा अपने आंगन में खेल रहा था, जब उसकी निगाह एक फुफकारते सांप पर पड़ी। उसे न तो ख़तरे का डर था और न ही मौत का एहसास। मासूम बच्चे ने कोबरा को कोई रबर का खिलौना समझा और झुककर अपने दांतों से उसे काट लिया। सांप की मौके पर मौत हो गयी, यह वाक़िआ न सिर्फ़ चौंकाने वाला है, और पुरे बिहार में चर्चा का विषय बन गयी है .लोग तरह तरह की बात कर रहे हैं
परिजनों ने गोविंदा को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया।
स्थिति को गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (GMCH) रेफर कर दिया। वहां के चिकित्सक डॉ. सौरभ कुमार ने बताया कि फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है। चिकित्सक बच्चे का इलाज कर रहे हैं। उसे इंजेक्शन के साथ लगातार दवाएं दी जा रही हैं। तो वहीं परिजनों ने बताया कि बच्चे के काटने के बाद सांप मर गया।समय पर इलाज मिल जाने के कारण गोविंदा की जान फिलहाल बच पाई है। डॉक्टरों ने कहा कि यह मामला काफी अनोखा है। बच्चे के काटने से सांप के मुंह और सिर में चोट आ गई होगी, जिससे सांप की मौत हो गई। बच्चे को विष का असर हल्का हुआ, जिससे बच्चा बेहोश हो गया। समय पर इलाज मिलने से वो खतरे से बाहर है। बच्चे के साहस को लोग सलाम कर रहे हैं।
लोग इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं
एक साल के मासूम ने जहरीले सांप से मुकाबला कर उसे मार दिया और खुद बच गया. बच्चे की जान को खतरा टल गया है और वह धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. फिलहाल डॉक्टरों की टीम उसकी सेहत पर पैनी नजर बनाए हुए है.
