शेखपुरा में ‘प्रशासन आपके द्वार’ कार्यक्रम में 60 आवेदनों का निपटारा

शेखपुरा, आज शेखर आनंद, जिला पदाधिकारी, शेखपुरा की अध्यक्षता में अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में ’’प्रशासन आपके द्वार ’’ में जिला पदाधिकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के इस जनता दरबार में कुल 60 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें प्रधानमंत्री आवास दिलाने, बिजली कनेक्शन में सुधार करने, सेविका पद हेतु नियुक्ति करने, गेंहू खेत पटवन से वंचित करने, भविष्य निधि का लाभ दिलाने, सड़क दुर्घटना का मुआवजा दिलाने, जमीन अतिक्रमण, प्राथमिकी दर्ज से निपटारा कराने, खाता-खसरा में सुधार कराने, जबरदस्ती जमीन कब्जा करने, नया बिजली मीटर लगाने, नाम में सुधार कराने, आवास योजना में नाम जोड़ने, विकलांग पेंशन का लाभ दिलाने, बैंक से लाॅन दिलाने, भाई-भाई का बॅटबारा कराने, परवरिश योजना का लाभ दिलाने, मनरेगा कार्य में जाॅच कराने, गगरी पंचायत में पैक्स में नाम जोड़ने, स्वच्छता साथी में कार्य देने, लाइसेंस नवीनीकरण कराने, मरूसी जमीन से बिजली तार हटाने, लघु उद्यमी में प्रथम किस्त का लाभ दिलाने, नाली का निर्माण कराने, जमाबंदी कराने, पेयजल की आपूर्ति कराने, शिव महोत्सव हेतु राशि उपलब्ध कराने, ऋण की राशि गबन करने, खाता खसरा में सुधार करने, पीआरडी चालक का मानदेय दिलाने, पम्प ऑपरेटर का मानदेय दिलाने, परिमार्जन कराने, बिजली खम्भा लगाने, अंचलाधिकारी द्वारा वंशावली निर्गत कराने, बंगाली पर मुहल्ले में सड़क निर्माण एवं पानी निकास कराने, मानसिक प्रताड़ना से मुक्त कराने, गलत आरोप लगाकर पद से मुक्त करने, परिमार्जन एवं जमावंदी रद्द करने, अतिक्रमण से मुक्त कराने सड़क निर्माण में रैती जमीन का मुआवजा दिलाने आदि से संबंधित मामलें आज के प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन प्राप्त हुए।जिला पदाधिकारी महोदय, द्वारा सभी परिवादियों की परिवाद सूनी एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवेदनों को जाँचकर ससमय उचित आवेदनों पर कार्रवाई कर यथाषीघ्र निष्पादन कराने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निष्पादन करने का भी निदेश दिया। ताकि फरियादियों को परेशानियों से बचाया जा सकें। प्रायः यह देखा जा रहा है कि प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में बुढ़े-बुजूर्ग अपनी समस्या लेकर पहुँच रहें है साथ ही जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा पूरी संवेदना के साथ उनकी समस्याएं को सुनकर समस्या के ससमय निष्पादन की लगातार समीक्षा भी की जा रही है।

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, भू- अर्जन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी-सह-प्रशासन आपके द्वार के नोडल पदाधिकारी, आदि उपस्थित थें।

रिपोर्ट,सोनू कुमार
बिहार,

गोपाल चन्द्र अग्रवाल,
सीनियर एडिटर (आल राइट्स मैगज़ीन )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: