Bareilly-ज़िप प्रत्याशी के कबाड़ ए की दुकान में पटाखे से लगी आग हुई 6 क्षति
धौरा टांडा( बरेली )_थाना भोजीपुरा क्षेत्र के अंतर्गत धौरा टांडा कस्बे में विगत रात्रि कबाड़ी की दुकान में पटाखे से भीषण आग लग गई
जिससे व्यापारी का स्टॉक में रखा पुराना माल जलकर स्वाह हो गया मिली जानकारी के अनुसार धौरा मुख्य चौराहे पर गनी मार्केट में मार्केट के अंदर ही पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी इश्तियाक अहमद अंसारी का कबाड़ का कारोबार है विगत दिनों की तरह शाम को वह अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे कबाड़ा उनका दुकान के साथ-साथ के बाहर भी पड़ा रहता है रात्रि दीपावली के पर्व के चलते आतिशबाजी हो रही थी पड़ोस में ही कुछ गुप्ता लोगों के घर हैं अंदेशा है कि पड़ोस में ही घर के लोगों के पटाखे वहां आकर गिरे जिससे कबाड़े में जबरदस्त आग लग गई लगभग दो लाख रू का पुराना माल जलकर राख हो गया सूचना सुबह पर परिवार के लोग पहुंचे साथ ही भारी भीड़ जमा हो गई किसी तरह आग पर काबू पाया गया समाचार लिखे जाने तक ढेरों से धुआं निकल रहा था पीड़ित ने पुलिस चौकी धौरा टांडा में तहरीर दी है बताते चलें इस घटना को सुनकर वार्ड नं 3 सभासद प्रत्याशी युवा नेता मोहम्मद फैसल मलिक व मोहम्मद अमजद अन्ना सहित कई लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में सहायता की
बरेली से अर्शी खान की खास रिपोर्ट