24 लोकसभा सीट से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील यादव ने नामांकन कराया !
24 लोकसभा सीट से *प्रगतिशील समाजवादी पार्टी* के प्रत्याशी सुनील यादव ने भी परचा दाखिल किया !
सुनील यादव ने कहा कि वह जीतने पर बिजली, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के मसलों को हल करेंगे औऱ जनता से किये गए वादों पर खरे उतरेंगे. ! आपको बता दे सुनील यादव ने कुछ ही दिनो पहले आप पार्टी का साथ छोड़ कर प्रसपा का हाथ पकड़ा है !