तेजाब हमले के दोषी को 20 साल की कठोर कैद- डॉक्टर के बेटे-बेटी पर एसिड अटैक मामले में बरेली कोर्ट का सख्त फैसला
इज्जतनगर थाना क्षेत्र में डॉक्टर के बेटे और बेटी पर तेजाब फेंकने के मामले में आरोपी युवांश को अदालत ने दोषी करार देते हुए 20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है। यह घटना 26 सितंबर 2023 की बताई जा रही है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया था।
अभियोजन पक्ष के अनुसार, आरोपी युवांश ने रंजिश और निजी कारणों के चलते डॉक्टर की बेटी और बेटे पर तेजाब से हमला किया था।
अचानक हुए इस हमले में दोनों गंभीर रूप से झुलस गए थे। घटना के बाद पीड़ितों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां लंबे समय तक उनका इलाज चला। इस हमले से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी पीड़ितों को गहरा आघात पहुंचा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था और उसके खिलाफ तेजाब हमला अधिनियम सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने मजबूत साक्ष्य, मेडिकल रिपोर्ट और चश्मदीद गवाहों के बयान अदालत में पेश किए।
लंबी सुनवाई के बाद अदालत ने सभी साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर आरोपी युवांश को दोषी पाया। न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि तेजाब हमला समाज के लिए बेहद घातक अपराध है और ऐसे मामलों में कठोर सजा आवश्यक है, ताकि भविष्य में इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।
अदालत के इस फैसले से पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है, वहीं समाज में यह संदेश भी गया है कि महिलाओं और आम नागरिकों के खिलाफ हिंसा करने वालों को कानून बख्शेगा नहीं।
रिपोर्ट: रोहिताश कुमार भास्कर,
बरेली,
गोपाल चन्द्र अग्रवाल,
सीनियर एडिटर (आल राइट्स मैगज़ीन )
