दो रोज़ा जश्न ए साबिर पाक आज से शुरू !
बरेली में अंजुमन मोहिब्बाने सरकार ए वारिस ए पाक की जानिब से दो रोज़ा कॉन्फ्रेंस के आयोजन आज से किया जाएगा…
बरेली में इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन 17 सालों से लगातार किया जा रहा है…इस कॉन्फ्रेंस के आगाज़ आज से शाहबाद मिलन शादी हाल में किया जाएगा…इस कॉन्फ्रेंस में मेहमान खुसूसी सैय्यद असलम वमिकी मिया रहेंगे…मगरिब की नमाज़ के बाद नातो मनकबत का प्रोग्राम किया जाएगा ! नमाजे ईशा के बाद महफ़िल ए समा का आगाज़ कारी यासीन की सरपरस्ती में होगा…इसमे दूर दराज़ से लोग हर साल शिरकत देने आते है ! इस साल भी भारी तादात में लोग शिरकत के लिए पहुंचेंगे…वारिस पाक का कुल 22 अगस्त को साम 4:13बजे होगा।
बाइट – पाशा मियां निज़ामी,नायब सदर अंजुमन मोहिब्बाने वारिस पाक