हज़रत अजहरी मियां साहब को सुपर्देखाक किया गया, सुबह 8:50 पर
बरेली हुज़ूर ताजुशशरिया हज़रत अजहरी मियां साहब का 20 जुलाई को विसाल हो गया था,आज हज़रत मुफ़्ती अख्तर रज़ा खाँ अज़हरी मियां को दरगाह आला हज़रत स्थित अज़हरी गेस्ट हाऊस में सुपर्देखाक किया गया,सुबह 8:50 पर हुज़ूर ताजुशशरिया का नाशे मुबारक़ दरगाह आला हज़रत से मलूकपुर पुलिस चौकी, चौपला,चौकी चौराहा,अय्यूब खाँ चोराहा, नॉवेल्टी चौराहा होता हुआ इस्लामिया इंटर कालेज के मैदान पर कई लाख अकीदतमंद नमाज़े जनाज़ा में शामिल हुऐ,
शहर काज़ी हज़रत मौलाना असजद रज़ा खाँ ने नमाज़े जनाज़ा अदा कराइ,लाखो अकीदतमंदों ने ताजुशशरिया के दरजात बुलंद होने की खुसूसी दुआँ की,बिहारीपुर ढाल से होता हुआ ताजुशशरिया का काफ़िला 11:30 बजे दरगाह आला हज़रत पहुँचा,और हुज़ूर ताजुशशरिया को सुपरदेखाक किया गया,रास्ते भर मुरीदों और अकीदतमंदों ने हुज़ूर ताजुशशरिया के आखरी दीदार किये।जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खाँ वारसी ने कहा कि सुन्नियत को बड़ा नुकसान हुआ हैं,उनके विसाल से दिल रो रहा हैं,बरेली वालो ने उनके मुरीदों की हर तरह से सेवा की जिससे कौमी एकता की एक मिसाल बरेली शहर में देखने को मिली,हुज़ूर ताजुशशरिया के विसाल से हर आँख नम हैं।