सड़क पर मिले मोबाइल को लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल*
*यूपी न्यूज़ एजेंसी/लखनऊ* : गुडम्बा थाने में तैनात दो सिपाहियों ने सड़क पर मिले मोबाइल को उसके मालिक तक पहुंचाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। ”
सिपाही जगदम्बा चौधरी और नीतेंद्र यादव ने बताया कि शनिवार को गश्त के दौरान यूनिटी चौराहे के पास उन्हें एक एंड्रॉइड मोबाइल पड़ा मिला था। पड़ताल करने पर पता चला कि उक्त मोबाइल बहादुरपुर गुडम्बा निवासी मनोज कुमार गुप्ता का है। जिसके बाद मनोज से संपर्क कर उसे मोबाइल वापस कर दिया गया।
आल राईट न्यूज़ लखनऊ*