सीबीआई ने रिश्वतखोर अधिकारी पकड़ा!
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने वरिष्ठ लेखाकार, प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) का कार्यालय, इंफाल, मणिपुर को शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया था कि आरोपी ने शिकायतकर्ता से एमएसीपी फाइल को स्वीकृत करवाने के बदले में 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।सीबीआई ने दिनांक 18.11.2025 को जाल बिछाया और आरोपी कर्मचारी को शिकायतकर्ता से अपनी 20,000 रुपये की मांग के बजाए 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में जांच जारी है और आरोपी के परिसरों की तलाशी ली जा रही है।
खबरें और भी
