शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता के पोस्टर लॉन्च में ग्लैमर और रचनात्मकता का संगम
Glamour and creativity meet at the poster launch of the short film competition
मुंबई (अनिल बेदाग) : मुंबई में रिलीज़ वर्ल्ड द्वारा आयोजित अनोखी शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता ने सिनेमा जगत में नई ऊर्जा भर दी है। इस कार्यक्रम में ग्लैमर और रचनात्मकता का शानदार संगम देखने को मिला, जहाँ नकलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिला।
समारोह के दौरान शानदार माहौल में प्रतियोगिता के पोस्टर का लोकार्पण हुआ।सितारों की मौजूदगी से सजा मंचकार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड अभिनेता मानव सोहल और अभिनेत्री श्रावणी गोस्वामी उपस्थित रहे। संस्था की चेयरमैन श्रीमती सोमती परिकोटी और डायरेक्टर श्री दीपक परिकोटी ने पोस्टर का अनावरण किया।
इस मौके पर रीता भल्ला, नेपाली फिल्म निर्देशक उपेंद्र तिमिलसिना और इंडियन आइडल फेम सिंगर मुनव्वर अली जैसी हस्तियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।नई प्रतिभाओं को मंच देने की पहलमानव सोहल ने कहा कि यह प्रतियोगिता नई प्रतिभाओं को निखारने का उत्तम अवसर है, जबकि श्रावणी गोस्वामी ने शॉर्ट फिल्मों को युवाओं की अभिव्यक्ति का सशक्त जरिया बताया। टैंगेंट ओटीटी, फैंटेसी मीडिया, पहचान मैगज़ीन और 100 बिलियन टेक जैसे ब्रांड्स के सहयोग से यह आयोजन सिनेमा प्रेमियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन
मुंबई से अनिल बेदाग की रिपोर्ट