शहर में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों के बीच यातायात पुलिस की सतर्कता ने सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल की।
बरेली। शहर में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों के बीच यातायात पुलिस की सतर्कता ने सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। चौपला चौराहे पर नियमित चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध एक्टिवा स्कूटी (UP25 EB 9523) पकड़ी, जो जांच में चोरी की निकली।
जानकारी के अनुसार, स्कूटी सवार दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए। शक होने पर यातायात पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ की, लेकिन उनके जवाब संदिग्ध लगे। टीएसआई राम सिंगारा और सिपाही दीपक कुमार ने सतर्कता दिखाते हुए मौके पर ही वाहन का नंबर ऑनलाइन चेक किया। जांच में पता चला कि यह स्कूटी मुस्कान पत्नी शारुक, निवासी सहसवानी टोला, बारी मस्जिद के पास, थाना बारादरी, के नाम पर पंजीकृत है।
जब पुलिस ने स्कूटी मालिक मुस्कान से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उनकी एक्टिवा 30 अक्टूबर की रात करीब 1 बजे बारातघर पैराडाइस से चोरी हो गई थी। इस संबंध में उन्होंने पहले ही थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मामले की पुष्टि होने पर यातायात पुलिस ने तुरंत सूचना बारादरी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में लेकर दोनों संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है।
मालूम हुआ कि चोरी के दिन मुस्कान अपने पति शारुक के साथ एक दोस्त की शादी में शामिल होने बारातघर पैराडाइस गई थीं। कार्यक्रम के बाद जब वह बाहर निकलीं तो स्कूटी गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी वाहन का पता नहीं चला, जिसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
यातायात पुलिस की मुस्तैदी से चोरी की स्कूटी बरामद होने पर थाना बारादरी पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में अन्य वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे की भी संभावना है।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट
