राहुल ने मोदी को ललकारा कहा दम है तो कहो की ‘ट्रम्प झूठा है’
इंदिरा गाँधी की तरह अगर 50 % भी हिम्मत है तो आज ही कहो की ट्रम्प झूठा है : राहुल गाँधी
लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा में राहुल गांधी ने हिस्सा लिया। राहुल ने पहलगाम हमले की निंदा की, पाकिस्तान की खूब क्लास लगाई और भारतीय सेना की जमकर तारीफ की। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘पहलगाम में एक क्रूर और निर्दयी हमला, जो साफ तौर पर पाकिस्तानी सरकार की ओर से प्रायोजित और षडयंत्र किया गया था। युवा और वृद्ध लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। हम सभी ने इस सदन के प्रत्येक व्यक्ति ने मिलकर पाकिस्तान की निंदा की है।’
राहुल ने कहा- अगर PM मोदी में इंदिरा गांधी की तरह 50 प्रतिशत भी दम है तो कह दीजिए कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत का एक भी फाइटर जेट नहीं गिरा है। प्रधानमंत्री अपनी छवि बचाने के लिए जिस तरह से सशस्त्र बलों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह देश के लिए खतरनाक है।
राहुल से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- लोग सरकार के भरोसे पहलगाम गए थे, लेकिन सरकार ने उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया। पहलगाम में जब लोगों को मारा जा रहा था, तब वहां एक भी सुरक्षाकर्मी नहीं दिखा। पीएम ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय लेने आगे आ जाते हैं, जिम्मेदारी लेने क्यों नहीं आते।
- ट्रम्प ने 29 बार सीजफायर करवाने का दावा किया: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 29 बार कहा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान सीजफायर करवाया। अगर वह झूठ बोल रहे हैं, तो प्रधानमंत्री को लोकसभा में यह बात कहनी चाहिए। अगर दम है तो प्रधानमंत्री यहां सदन में बोल दें कि ट्रम्प झूठ बोल रहे हैं।
- ट्रम्प ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ को व्हाइट हाउस में क्यों बुलाया: विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने पाकिस्तान को रोका। सच में? भारत में आतंकवाद फैलाने वाले असीम मुनीर को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने व्हाइट हाउस बुलाया था, जहां प्रधानमंत्री मोदी भी नहीं जा सकते। राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि मैं असीम मुनीर को इसलिए बुलाया क्योंकि मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता था। किस बात के लिए धन्यवाद? आतंकवाद फैलाने के लिए।