रामगंगा चौबारी मेले का हुआ शुभारंभ गंगा में श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी ;
बरेली के रामगंगा तट पर लगने वाले ऐतिहासिक चोबारी मेले का रविवार शाम को शुभारंभ किया गया , फीता काटने के साथ ही हवन पूजन कर किया गया शुभारंभ , मेला शुभारंभ के मौके पर डीएम अविनाश कुमार ,एसपी सिटी मानुष पारिख , मेयर उमेश गौतम, सांसद छत्रपाल सिंह, समेत जिले के तमाम अफसर और समजसेवी रहे मौजूद। रामगंगा चौबारी मेले में हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते है और गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगाकर माँ गंगा की आरधना करते है , गंगा स्नान तक चलने वाले इस मेले में हजारो स्टाल लगाये गए है , साथ ही बच्चो के झूले , मिटटी के बर्तन और नकासा लगता है ,जिसमे लोग दूरदारज से जानवर लेकर आते है। पूरे गंगा घाट पर हजारों की संख्या में तम्बू नजर आते है ऐसा लगता है की ये तम्बुओ का शहर है ,इस बार मेले में पोलिथिन को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है , साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गए है , इस मौके पर गंगा जी की महाआरती का भी आयोजन किया गया,
बरेली से हमारे संवाददाता रोहिताश की रिपोर्ट
