राठौर ने अखिलेश पर साधा निशाना!
allrights संवाददाता(रोहिताश कुमार)बरेली:योगी सरकार में सहकारिता मंत्री और बरेली के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर मंगलवार शाम बरेली पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने दिल्ली में हुए ब्लास्ट, बिहार चुनाव, विपक्ष की हार, लालू परिवार में विवाद और आजम खां पर जमकर निशाना साधा। दिल्ली ब्लास्ट पर बोले दोषियों का ‘जहन्नुम का टिकट’ तय
दिल्ली में हुए धमाके को लेकर जेपीएस राठौर ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि“जो भी इसमें दोषी है, उसका जहन्नुम का टिकट पक्का है।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय देशभर में धमाकों की घटनाएँ आम थीं, लेकिन मोदी सरकार ने आतंकवादियों को कड़ी सज़ा दिलाने का काम किया है।
राठौर बोले “पहले आतंकियों को जेल में बिरयानी खिलती थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने एक-एक कर उन्हें सज़ा दिलाई है।”
बिहार चुनाव पर मंत्री का बयान ‘विपक्ष अपनी हार स्वीकार करे’
बिहार चुनाव नतीजों पर उन्होंने कहा कि भाजपा-एनडीए की जीत विकास, सुशासन और भरोसे का परिणाम है।
उन्होंने कहा“वोट विकास पर भी मिलता है, सुशासन पर भी मिलता है और भरोसे पर भी मिलता है।”
“जब तक विपक्ष हार का ठीकरा अपने सिर पर नहीं फोड़ेगा, तब तक जीतना मुश्किल है।”
उन्हाेंने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि
“EVM या SIR को मुद्दा तब बन सकता है जब जनता आवाज उठाए, लेकिन जनता ने ऐसा नहीं कहा। विपक्ष जनता का मुद्दा उठाने में विफल रहा।”
लालू यादव के परिवार में विवाद ‘जंगलराज का शिकार उनका परिवार स्वयं हो गया’
लालू यादव परिवार में चल रही कलह पर राठौर ने कहा“बोए पेड़ बबूल का तो आम कहां से पाएं। जंगलराज का शिकार अब लालू का परिवार खुद हो गया है।”
उन्होंने कहा कि अगर लालू यादव ने अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए होते तो परिवार में आज यह स्थिति न होती। उन्होंने लालू की बेटी द्वारा लगाए गए आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि “एक बेटी के साथ मायके में ऐसा बर्ताव नहीं किया जाता।”
आजम खां और उनके बेटे के जेल जाने पर बड़ा बयान
आजम खां पर टिप्पणी करते हुए मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा
“ऊपरवाले ने आजम खां को बोलने का हुनर दिया, लेकिन उन्होंने उसका गलत इस्तेमाल किया।”
“वे गलत चीजों को भी तर्क से सही साबित करने की कोशिश करते थे, इसलिए आज उन्हें सज़ा भुगतनी पड़ रही है।”
उन्होंने कहा कि अदालत ने उनके पुराने कारनामों का संज्ञान लिया और कार्रवाई की।
राशिद मसूद के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया
कांग्रेस सांसद राशिद मसूद द्वारा आतंकी उमर को ‘शहीद’ बताने पर राठौर ने कहा कि ऐसे बयानों के कारण ही देश में ऐसी घटनाएँ बढ़ती हैं। उन्होंने कहा कि “जो लोग आतंकियों को संरक्षण देते हैं, अब उन पर भी शिकंजा कसेगा।”
अखिलेश यादव पर सीधा हमला ‘संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते हैं’
मंत्री राठौर ने कहा कि अखिलेश यादव बार-बार संवैधानिक संस्थाओं और अधिकारियों का अपमान करते हैं।
उन्होंने कहा “हमारी सरकार में अधिकारी स्वतंत्र हैं, किसी के दबाव में नहीं।”
