मैनपुरी में 74 कछुओं संग दो तस्कर गिरफ्तार
मैनपुरी में कछुआ तस्करी का भंडाफोड़, 74 कछुओं संग दो तस्कर गिरफ्तार!
मैनपुरी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 74 कछुओं से भरी कार के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी बरेली के रहने वाले हैं, जो इटावा से कछुए पकड़कर उत्तराखंड की दवा कंपनियों को सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
दुमीला बॉर्डर पर रोकी गई स्विफ्ट कार
शनिवार सुबह तस्करी की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम दुमीला बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी। इटावा की ओर से आ रही स्विफ्ट कार को रोका गया तो उसमें बैठे दोनों युवक भागने लगे। पीछा कर उन्हें पकड़ा गया। कार की तलाशी लेने पर बोरे में भरकर रखे गए 74 जीवित कछुए बरामद हुए।
बरेली और करहल में पहले से दर्ज हैं मामले
एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने बताया कि गिरफ्तार ज्ञानेंद्र गंगवार निवासी बहेड़ी और अर्श पठानिया निवासी खुटिया, बरेली के हैं। क्षेत्रीय वन अधिकारी विवेकानंद दुबे ने बताया कि ज्ञानेंद्र गंगवार पर बरेली और करहल में पहले भी पांच मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि कछुए यमुना नदी (इटावा) से पकड़े गए थे और इन्हें उत्तराखंड की कुछ कंपनियों को सप्लाई किया जाना था।
एक कछुए की कीमत 2–3 हजार रुपये
तस्करों ने खुलासा किया कि उन्हें एक कछुए के बदले 2 से 3 हजार रुपये मिलते थे। कुछ दिन पहले ही एसटीएफ और वन विभाग ने सुंदुरी प्रजाति के 197 कछुओं के साथ बरेली के एक युवक को पकड़ा था, जिससे संकेत मिलता है कि क्षेत्र में कछुआ तस्करी का नेटवर्क लगातार सक्रिय है।
प्रशासन सतर्क, तस्करी करने वाले सक्रिय
एक तरफ पुलिस और वन विभाग कार्रवाई कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ गिरोह लगातार नए तरीकों से तस्करी को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं।
खबरें और भी:-

