मुरादाबाद में STF एनकाउंटर: ₹1 लाख का इनामी बदमाश आसिफ उर्फ टिड्डा और ₹50 हजार का दीनू घायल, भारी मात्रा में हथियार बरामद
दिनांक 10/11/2025 को एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ और मुरादाबाद पुलिस के संयुक्त कारवाही में थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद में मुठभेड़ के दौरान
आसिफ उर्फ टिड्डा निवासी मेरठ जिसपर जनपद मुरादाबाद से 1 लाख और दीनू निवासी मेरठ जिसपर मुरादाबाद से 50000 रू का इनाम घोषित है गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको इलाज के लिए तत्काल नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया है ।
इनसे निम्न बरामदगी हुई
१- स्विफ्ट गाड़ी
२-कार्बाइन ३० बोर
३- तीन पिस्टल ३२ बोर
४- भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस ३० बोर और ३२ बोर
५- खोखा कारतूस
आसिफ पर ६५ मुकदमे और दीनू पर २५ मुकदमे लूट ,डकैती ,हत्या,हत्या के प्रयास ,रंगदारी जैसे गंभीर अपराधों मुकदमे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पंजीकृत है
१-आसिफ उर्फ टिडडा पुत्र शमशाद हॉल निवासी बनिये वाला खेत रसीद नगर थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ जो मुल रूप से ग्राम कलछीना थाना भोजपुर जनपद गााजियाबाद का रहने वाला है। यह अपने 4 भाई-बहनों में सबसे बडा है । यह बचपन से ही अपराधिक प्रवृत्ति का होने के कारण 8वी तक शिक्षा ग्रहण कर सका । इसके पिता की मृत्यु हो जाने के पश्चात यह अपने परिवार को लेकर रसीद नगर जनपद मेरठ आकर रहने लगा तथा अपराधिक प्रवृत्ति के लडके एकत्र कर अपना गैंग बनाकर लूट-पाट की घटना करने लगा। इसके विरू़द्व वर्ष-2005 में थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ में चोरी का पहला मुकदमा पंजीकृत हुआ। इसके द्वारा अपने गैंग के साथ मिलकर गा0बाद, अलीगढ, बुलन्दशहर, हापुड, मु0नगर, मुरादाबाद, सहारनपुर एवं उत्तराखण्ड, दिल्ली, हरियाणा राज्यों में भी लूट-पाट व डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया गया । यह बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है । इसकी अपराधिक घटनाओं में लगातार संलिप्ता को दृष्टिगत रखते हुये थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ पर दिनांक दिनांक 12/08/13 को 74ए हिस्ट्रीसीटर खोली गई़। इसके विरूद्व हत्या, लुट, डकैती अपहरण, अवैध कब्जा, रंगदारी, मारपीट, जैसी संगीन धाराओ मे दिल्ली एनसीआर व उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदो में से भी अधिक अभियोग पंजीकृत है।
इसके द्वारा की गई सनसनीखेज घटनायेंः-

1- दिनांक 13.3.2020 को ग्राम हुसैनाबाद बनवाडा थाना रतनपुरी मु0नगर में अब्दुल बहाव पुत्र दिलशाद के घर में घुसकर लूटपाट कर अब्दुल बहाव व उसके भाई इस्माईल का अपहरण कर साथ ले गये थे। गॉव के बाहर इस्माईल को रास्ते में फेंक दिया था तथा अब्दुल बहाव की हत्या कर दी थी । मृतक अब्दुल बहाव की दो दिन बाद शादी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पर मु0अ0सं0 25/2020 धारा 20बी/201/302/34/364/ 392/411/506 भादवि पंजीकृत हुआ ।
2- दिनांक 9.1.2022 को रात्रि के समय सरिता पत्नी रवि गुप्ता नि0 प्रतिभा कलौनी फेस-2 थाना बन्नादेवी अलीगढ के घर रात्रि मे घुसकर मारपीट कर, बन्धक बनाकर हथियारों के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया । इस घटना में इनके द्वारा लगभग 10 लाख रूपये के आभूषण व नकदी ले गये थे । जिसके सम्बन्ध में थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ पर मु0अ0सं0 17/2022 धारा 395, 412 भादवि पंजीकृत हुआ ।
3- वर्ष-2013 में इसके द्वारा थाना चॉदीबाग जनपद पानीपत हरियाणा में घर में घुसकर मारपीट कर बन्धक बनाकर हथियारों के बल पर 40 लाख रूपये की डकैती का अंजाम दिया गया, जिसमें मा0 न्यायालय द्वारा इसको 07 वर्ष का सश्रम काराबार की सजा सुनाई गई । वर्ष-2021 में सजा पूरी होने के पश्चात यह पुनः अपराध करने लगा ।
4- वर्ष-2014 में राहुल गोयल पुत्र जयप्रकाश गोयल गॉधी कलौनी कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड को उसके घर में घुसकर वादी व उसके परिवार जनों को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर घर से लगभग 10 लाख रूपये नकद व 1 कि0 चॉदी व डेढ सौ गा्रम सेाना व एक लाईसेंसी रिवाल्वर लेकर फरार हो गये । जिसके सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मु0अ0स0 82/2014 धारा 392,395 भादवि पंजीकृत हुआ ।

5- इसके द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर हाजी जफर पुत्र अलीहसन नि0 ग्राम बरवाला माजरा थाना कटघर जनपद मुरादाबाद जो प्रोपट्री का कारोबार करता है के मो0न0 फोन पर आसिफ उर्फ टिडडा द्वारा फोन कर एक करोड रूपये की रकम देने को कहा गया, न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई । कोई प्रतिक्रिया न करने पर आसिफ द्वारा अपने सदस्यों के साथ हाजी जफर के आफिस में जाकर जान से मारने की धमकी दी गई तथा रकम का इंतजाम करने को कहा गया तथा जाते समय उसके आफिस से दो लाख रूपये तथा हाजी जफर का पर्स लेकर फरार हो गये । दिनांक 27-9-2025 को रात्रि में हाजी जफर के घर पर दो व्यक्तियों द्वारा फायर कर भयभीत करने की कोशिश की गई, जिसके सम्बन्ध में थाना कटघर जनपद मुरादाबाद पर मु0अ0सं0 608/2025 धारा 308(5),109(1),351(2) बीएनएस पंजीकृत हुआ ।
उक्त मुकदमें में लगातार वांछित/फरार होने के कारण अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली द्वारा 1 लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया है।
आपराघिक इतिहास आसिफ उर्फ टिडडा पुत्र शमषाद
हिस्ट्रीसीट नं0 74 ए थाना ब्रहमपुरी मेरठ
