‘माहेरूह’ में रंग लाएगा दिशा-अमित का प्यार
मुंबई: शायद आपको कमल हासन-रति अग्निहोत्री की गोल्डन जुबली फिल्म एक दूजे के लिए आज भी याद होगी। नई जेनरेशन को भले ही याद न हो, पर प्रेम के रंगों में रंगी इस फिल्म ने कई कीर्तिमान रचे। प्यार से जुड़ी फिल्मों को देखने के लिए दर्शक लालायित रहते हैं क्योंकि हर किसी के दिल में कहीं न कहीं प्यार की तरंगें उठती रहती हैं इसलिए दर्शकों को एक बार फिर प्यार के रंग में रंगने के लिए ऐसे जोड़ी को परदे पर उतारा जा रहा है, जो एक दूजे के लिए ही बने हैं लेकिन इस फिल्म का नाम है माहेरूह, जो बलोचिस्तानी शब्द है जिसका अर्थ है एक दूजे के लिए। इसमें डायना नाम की एक लड़की की कहानी प्रस्तुत की गई है जिसका किरदार निभाया है दिशा मोरे ने।
दिशा का किरदार एक अनाथ लड़की का है इसलिए उसे अनाथ बच्चों से हमदर्दी है। अनाथ बच्चों को खुशियां बांटकर उसे भी सच्ची खुशी मिलती है। इस बीच डायना की मुलाकात विक्रम ओबेरॉय से होती है जिसका कैरेक्टर प्ले किया है अमित डोलावत ने। वह रईसजादा है इसलिए वह औरत की औकात एक खिलौने भर की समझता है लेकिन जब वह डायना को देखता है, तो उसपर मोहित हो जाता है। वह उसे अपना सेक्रेटरी बना लेता है ताकि डायना हमेशा हर समय उसके साथ रहे। वह डायना को अनुबंध की शर्तों में बांधना चाहता है, पर अनाथ बच्चों की सेवा को समर्पित डायना को यह किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं। डायना के इस निर्णय से प्रभावित होकर वह उसके आगे शादी का प्रस्ताव रखता है। इससे पहले कि दोनों शादी के बंधन में बंध जाएं, दोनों की ज़िंदगी में भूचाल आ जाता है। यह हादसा एक तरह से उनके प्यार की परीक्षा लेता है।
दोनों का प्यार क्या रंग लाएगा, यह तो फिल्म देखने पर ही पता चलेगा, लेकिन फिल्म से जुड़ी एक खास बात ये है किं हीरो-हीरोइन और डायरेक्टर की यह डेब्यू फिल्म है। हालांकि डायरेक्टर विट्ठल सुनिता वेतुरकर इससे पहले कई सीरियल्स और रिएलिटी शोज़ की मेकिंग से जुड़े रहे हैं, पर डायरेक्टर के तौर पर यह उनकी पहली फिल्म है। फिल्म की शूटिंग राजस्थान के खूबसूरत शहर बीकानेर की आकर्षक लोकेशन्स पर की गई है। दिशा मोरे का संबंध मॉडलिंग से है वहीं अमित डोलावत को दर्शक दीया और बाती, बड़ी दूर से आए हैं, ये रिश्ता क्या कहलाता है आदि धारावाहिकों में देख चुके हैं। अमित इन दिनों धारावाहिक देव में पुलिस अधिकारी आमोद नार्वेकर का किरदार निभा रहे हैं।