मनौना रूट पर सफर मुश्किल,ई-बस सेवा घाटे में ठप!
allrights संवाददाता(रोहिताश कुमार)बरेली: बाबा खाटू श्याम के दर्शन के लिए मनौना धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है।
बरेली स्मार्ट सिटी की ई-बस सेवा को मनौना धाम रूट पर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। यात्रियों की संख्या में लगातार कमी और बसों की सीट भराव क्षमता घटने के कारण सिटी ट्रांसपोर्ट ने यह निर्णय लिया है।
जानकारी के अनुसार अब तक बरेली से आंवला तहसील स्थित मनौना धाम तक 16 से अधिक ई-बसें नियमित रूप से संचालित होती थीं।
लेकिन लंबे समय से हो रहे घाटे के चलते अब इस रूट पर ई-बसों का संचालन स्थायी रूप से रोक दिया गया है। मनौना धाम रूट की 12 बसों को शहर के विभिन्न रूटों पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया जारी है। सिटी ट्रांसपोर्ट जल्द ही नए शहर रूट तय करेगा।

साथ ही, सिटी ट्रांसपोर्ट अपना मोबाइल ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है। प्रबंध निदेशक दीपक चौधरी ने बताया कि जनवरी 2026 से पहले ऐप शुरू कर दिया जाएगा, जिसके माध्यम से यात्रियों को रूट की जानकारी, टाइम टेबल और टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी।
शहर रूट पर मिली कम सवारियां, ऑटो चालकों ने किया विरोध सोमवार को शेरगढ़ और शीशगढ़ रूट की बसों को हटाकर शहर के तीन रूटों पर 12 ई-बसें चलाई गईं। लेकिन पहले ही दिन उम्मीद से काफी कम सवारियां मिलीं।
चार फेरों में एक बस को केवल 38 यात्री ही मिले, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में इसी बस में 80–90 यात्री मिल जाते थे। जंक्शन क्षेत्र में ऑटो चालकों ने बस संचालन का विरोध भी किया, जिसके चलते कुछ स्थानों पर बस स्टाफ से तकरार की स्थिति बन गई।
200 से अधिक गांवों की यात्रा प्रभावित, डग्गामारी बढ़ी
मनौना धाम, शेरगढ़ और शीशगढ़ रूट पर ई-बसें बंद होने से 200 से ज्यादा गांवों के लोगों को सीधा नुकसान हुआ है। कई रूटों पर डग्गामारी (बिना परमिट वाहन संचालन) फिर से बढ़ गई है। इससे यात्रियों, व्यापारियों और रोजाना आने-जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मामले में आरएसएस खंड संचालक डॉ. वेदप्रकाश शर्मा सहित कई स्थानीय निवासियों ने नगर विकास मंत्री को पत्र भेजकर ई-बस सेवा दोबारा बहाल करने की मांग की है।
खबरें और भी
