बहेड़ी भोजीपुरा विधानसभा के सपा विधायक शहजिल इस्लाम अंसारी और देवरनियाँ नगर पंचायत चेयरमैन कलीम अंसारी के बीच सड़क के उद्घाटन को लेकर शुरू हुआ विवाद
बहेड़ी। भोजीपुरा विधानसभा के सपा विधायक शहजिल इस्लाम अंसारी और देवरनियाँ नगर पंचायत चेयरमैन कलीम अंसारी के बीच सड़क के उद्घाटन को लेकर शुरू हुआ विवाद अब इनकम टैक्स व जीएसटी की छापेमारी तक जा पहुंचा है।
सोमवार को देवरनियाँ में देर रात तक हुई छापेमारी ने नगर में हड़कंप मचा दिया। दुकानदार व व्यापारी दुकानें बंद कर फरार हो गए, वहीं चेयरमैन कलीम अंसारी ने सीधे शहजिल इस्लाम अंसारी पर आरोप ठोक दिए।
कलीम अंसारी का कहना है कि विधायक शहजिल इस्लाम ने जानबूझकर दबाव बनाकर इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग से उनकी दुकान व गोदाम पर छापा डलवाया। चेयरमैन ने आरोप लगाया कि विधायक आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उनकी छवि खराब करने की साजिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुडिया जागीर तक जाने वाली सीसी रोड सांसद व उनके प्रयासों से बन रही है, लेकिन विधायक जबरन उद्घाटन करने पहुंचे थे। विरोध होने पर लौटना पड़ा और अब छापेमारी कराकर बदला लिया जा रहा है।
वहीं विधायक शहजिल इस्लाम अंसारी ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उनका किसी भी विभागीय कार्रवाई से कोई लेना-देना नहीं है। विभाग अपने स्तर से कार्रवाई करता है। चेयरमैन के आरोप पूरी तरह निराधार हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सड़क निर्माण को लेकर दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच जमकर हंगामा हुआ था। पुलिस ने मामले को शांत कराया था। लेकिन अब अचानक हुई छापेमारी को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग इसे विधायक और चेयरमैन की राजनीतिक जंग से जोड़कर देख रहे हैं।
चेयरमैन कलीम अंसारी का कहना है कि जनता इस बदले की राजनीति का जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में देगी। वहीं विधायक शहजिल इस्लाम अंसारी सफाई देते हुए खुद को बेगुनाह बता रहे हैं।
यह पूरा मामला अब स्थानीय राजनीति की गरमा-गरमी को और तेज कर चुका है।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट