बरेली मे लोगों को दी गई ट्रैफिक नियमों के पालन की चेतावनी!
बरेली। जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने व्यापक अभियान चलाया।
एसपी ट्रैफिक अकमल खान के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लाखों वाहन चालकों पर चालान की गाज गिरी।
पुलिस की इस सख्त कार्रवाई ने जहां लापरवाह चालकों में खलबली मचा दी है, वहीं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है।
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बरेली में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों पर सर्वाधिक चालान काटे गए।
कुल 3,73,691 चालान बिना हेलमेट चालकों के किए गए। वहीं 31,781 चालान ओवरस्पीड में पकड़े गए वाहन चालकों पर हुए। इसके अलावा 23,595 चालान बिना ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने वालों के खिलाफ किए गए।
ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने और रेड लाइट क्रॉस करने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने सख्त रुख अपनाया। इस श्रेणी में 5,500 चालान दर्ज किए गए।
वहीं 4,848 वाहन चालकों के खिलाफ बीमा नहीं होने पर कार्रवाई हुई। 3,383 चालान प्रदूषण प्रमाणपत्र (PUC) न रखने पर और 1,677 चालान गाड़ी की आरसी नहीं दिखाने पर काटे गए।
सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह रही कि शहर में पार्किंग नियम तोड़ने पर 3,77,834 चालान काटे गए। यह आंकड़ा बताता है कि शहर में गलत पार्किंग ट्रैफिक जाम की एक बड़ी वजह बनी हुई है।
एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद जरूरी था। लगातार बढ़ते ट्रैफिक और नियमों की अनदेखी से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह अभियान और भी सख्त रूप में जारी रहेगा।
जिन वाहन चालकों के पास जरूरी दस्तावेज नहीं होंगे या जो नियमों की अवहेलना करेंगे, उनके खिलाफ बिना किसी रियायत के कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने आम जनता से अपील की कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें, तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। पुलिस का उद्देश्य चालान करना नहीं, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
इस अभियान से बरेली पुलिस ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी अब महंगी पड़ेगी। आने वाले दिनों में ट्रैफिक विभाग सड़कों पर और सख्त निगरानी रखेगा ताकि शहर में सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
बरेली से रोहिताश की रिपोर्ट
