बरेली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई में दो तस्कर पकड़े

बारादरी पुलिस  ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने  20.80 किलोग्राम डोडा छिलका  के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद माल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 5 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने तस्करी में उपयोग की जा रही मोटरसाइकि लभी सीज की है।

रात में गश्तबड़ी सफलता के दौरान मिली 

15 नवंबर की देर रात थाना बारादरी पुलिस बीसलपुर चौराहे के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दिव्यानी लोन ऑफिस के पास दो युवक भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर कहीं जाने की फिराक में हैं।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को घटनास्थल से पकड़ लिया।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान

पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है—

1. वीरपाल

निवासी: तुमड़िया, थाना फरीदपुर, बरेली
उम्र: 34 वर्ष

2. वीरेंद्र सिंह

 निवासी: गोविंदपुर, थाना फरीदपुर, बरेली
 उम्र: 21 वर्ष

दोनों के कब्जे से 20.80 किलो डोडा छिलका और तस्करी में इस्तेमाल मोटरसाइकिल  बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0 1373/2025  के तहत धारा 8/15/60 NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पूछताछ में खुलासा: पैसों के लालच में पहली बार की तस्करी

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे कम पढ़े-लिखे हैं और खेती-किसानी का कार्य करते हैं। पैसों के लालच में पहली बार मादक पदार्थों की तस्करी करने निकले थे।
जांच में सामने आया कि बरामद डोडा छिलका वीरपाल ने बदायूं जिले के बजीरगंज क्षेत्र में किसानों से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में इकट्ठा किया था। तस्कर इस माल को बरखीड़ा–पीलीभीत लिंक रोड स्थित एक ढाबे पर सप्लाई करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते पहले ही गिरफ्तार हो गए।

सप्लायर और नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि तस्करी का यह माल किस व्यक्ति को सौंपा जाना था। अधिकारियों के अनुसार जल्द ही  सप्लायर, खरीददार और तस्करी नेटवर्क का खुलासा कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी

http://बरेली में बीएसए ऑफिस में युवक पर जानलेवा हमला!https://wp.me/p9lpiM-OzG


बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: