बरेली: पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अपराधी चाहे जितना शातिर क्यों न हो, कानून की पकड़ से बच नहीं सकता।
बरेली: पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अपराधी चाहे जितना शातिर क्यों न हो, कानून की पकड़ से बच नहीं सकता। एसएसपी अनुराग आर्य के सख्त निर्देशों और नशा मुक्त मिशन के तहत चलाए जा रहे ऑपरेशन में थाना बारादरी पुलिस ने बीती रात एक ऐसी कार्रवाई की, जिसने नशे के कारोबारियों की नींद उड़ा दी।
21अक्टूबर की रात डोहरा रोड स्थित बॉयज हॉस्टल के पास पुलिस ने एक डीसीएम गाड़ी को रोका। पुलिस ने बताया जब तलाशी ली गई तो गाड़ी के नीचे बने गुप्त कैविन से 4 किलो 186 ग्राम अवैध मार्फिन बरामद हुई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 4 करोड़ 15 लाख रुपये आंकी गई।
पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त सिराज अहमद 50 वर्ष निवासी शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया, जबकि उसका साथी सुरेंद्र शर्मा, जो असली मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
सीओ पंकज श्रीवास्तव को जैसे ही सूचना मिली उन्होंने तुरंत थाना बारादरी प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त पर भेजा। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि पंजाब से मार्फिन की बड़ी खेप डीसीएम में छिपाकर बरेली लाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बिना वक्त गंवाए रणनीति बनाई और डोहरा रोड पर घेराबंदी कर ली।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट