बरेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 40 लाख की अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार!

बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 657 ग्राम अफीम अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 40 लाख रुपये) बरामद की है। तस्करों के पास से दो मोटरसाइकिलें, दो मोबाइल फोन और ₹5710 नकद भी जब्त किए गए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों में राजेश कश्यप,
सतीश कश्यप (दोनों निवासी ग्राम ढका, थाना विशारतगंज) और सतेन्द्र कश्यप (निवासी ग्राम ताजपुर नवदिया, थाना भमौरा) शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक तीनों आपस में दोस्त हैं और चौथा साथी अजय सिंह, जो इस गिरोह का मुख्य सरगना बताया जा रहा है, फरार है। अजय की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह के सदस्यों ने पहले भी झारखंड से अफीम लाकर पंजाब में बेचने का काम किया था और अच्छा मुनाफा कमाया था। इसी के बाद उन्होंने बड़ी मात्रा में माल लाने की योजना बनाई। झारखंड के पलामू रेलवे स्टेशन के बाहर से एक अज्ञात व्यक्ति से अफीम ली गई थी। अफीम में कॉम्पलान और अन्य पाउडर मिलाकर मात्रा बढ़ाई जाती थी, फिर उसे डबल डेकर बस से देर रात पंजाब भेजा जाता था। इस बार भी आरोपी वही योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने मौके पर ही तीनों को धर दबोचा।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय, चौकी प्रभारी मनीष भारद्वाज, सौरभ तोमर, हेड कांस्टेबल आशीष मिश्रा, साबिर अली, विनोद कुमार, कांस्टेबल सिद्धांत चौधरी, आदित्य प्रताप सिंह व चालक मुकेश कुमार शामिल रहे।

पुलिस ने बताया कि तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18/29 व बीएनएस की धारा 112 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही फरार आरोपी अजय की गिरफ्तारी के लिए टीमें भेजी गई हैं।

थाना बारादरी पुलिस की इस बड़ी सफलता से अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह को बड़ा झटका लगा है।

बरेली पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 40 लाख की अफीम के साथ तीन शातिर गिरफ्तार!


बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: