बरेली जंक्शन पर पुलिस की कार्रवाई — नशे की गोलियों के साथ शातिर लुटेरा गिरफ्तार**
बरेली, — रेलवे यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने वाले गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे श्री आशुतोष शुक्ला के आदेशानुसार चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे मुरादाबाद श्री अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक श्री सुशील कुमार वर्मा थाना जीआरपी बरेली जंक्शन के नेतृत्व में जीआरपी टीम ने प्लेटफार्म संख्या 01 पर गश्त/चेकिंग के दौरान एक शातिर आरोपी को दबोच लिया।गिरफ्तार अभियुक्त वसीम पुत्र मोहम्मद हारून, निवासी ग्राम निरमानी थाना शाहपुर, जनपद मुजफ्फरनगर (उम्र 22 वर्ष) है। तलाशी के दौरान वसीम के कब्जे से ALPRAZOLAM-0.5 MG कम्पनी की 45 नशीली गोलियाँ बरामद की गईं, जिनका इस्तेमाल यात्रियों को बेहोश कर लूटपाट करने में किया जाता था।इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 140/25, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पहले भी बरेली जंक्शन और मुरादाबाद जंक्शन पर यात्रियों को नशा देकर लूट की घटनाएं अंजाम दे चुका है।पुलिस ने आरोपी के पास से दो पुराने मामलों से संबंधित ₹9,450 नकद (₹3,200 थाना जीआरपी बरेली और ₹6,250 थाना जीआरपी मुरादाबाद से संबंधित) बरामद किए हैं।जीआरपी बरेली टीम ने दोनों मामलों का सफल अनावरण करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है। रेल यात्रियों से पुलिस की अपील है कि अनजान व्यक्तियों से किसी भी प्रकार का खाने-पीने का सामान न लें और किसी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना रेलवे पुलिस को दें।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट
