बरेली। आंवला तहसील के भमोरा थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए एक गुमशुदा बच्ची को उसके परिजनों से सकुशल मिलवा दिया।
#Bareilly. In the Bhamora police station area of Amla tehsil, the Mission Shakti team did a commendable job and reunited a missing girl safely with her family.
बरेली। आंवला तहसील के भमोरा थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए एक गुमशुदा बच्ची को उसके परिजनों से सकुशल मिलवा दिया। बच्ची के सुरक्षित लौटने से परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।
भमोरा पुलिस के मुताबिक, देवचरा निवासी कृष्ण साहू ने थाने में सूचना दी थी कि उनकी बच्ची खेलते-खेलते घर से कहीं चली गई है और काफी तलाश के बाद भी नहीं मिल रही।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सनी चौधरी ने तत्काल टीम गठित कर खोज अभियान शुरू कराया।
मिशन शक्ति टीम प्रभारी महिला उप निरीक्षक रितु वैदवान, उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राघव, महिला हेड कांस्टेबल अनुपम और महिला कांस्टेबल ममता ने अभियान चलाते हुए आसपास के क्षेत्रों में संपर्क साधा और हुलिए के आधार पर तलाश शुरू की। कई घंटे की मेहनत के बाद बच्ची ग्राम पड़ी के पास घूमती हुई मिली।
पुलिस टीम ने बच्ची को सकुशल थाने लाकर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। बच्ची को पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और मिशन शक्ति टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
थाना प्रभारी सनी चौधरी ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। इसी के तहत यह सफलता टीम के समर्पित प्रयासों से मिली है।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट