दुबई एयर शो में तेजस लड़ाकू विमान क्रैश!
Tejas Fighter Jet Crash: दुबई एयर शो में प्रदर्शन उड़ान के दौरान भारतीय तेजस विमान क्रैश, धुएं का उठा गुबार
दुबई एयर शो में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान **एचएएल तेजस** एक एरियल डिस्प्ले के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:10 बजे हुई, जिसके तुरंत बाद अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऊपर काले धुएं का घना बादल उठता दिखाई दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के वक्त बड़ी संख्या में दर्शक—जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे—उड़ान प्रदर्शन देख रहे थे। विमान को नीचे गिरते देख दर्शक सन्न रह गए।
तेजस, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा विकसित एक *सिंगल-सीट लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है, जिसका दुनिया के सबसे बड़े एयर शो में प्रदर्शन किया जा रहा था।
दो साल में तेजस विमान से जुड़ा दूसरा बड़ा हादसा
यह दुर्घटना तेजस के लिए दो साल में दूसरा प्रमुख क्रैश है।
इससे पहले मार्च 2024 में राजस्थान के जैसलमेर में तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। वह हादसा 2001 में पहली टेस्ट फ्लाइट के बाद विमान का पहला बड़ा क्रैश था। उस दौरान पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया था।
तेजस की खासियतें और सुरक्षा फीचर्स
तेजस को भारतीय वायुसेना की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 4.5-जनरेशन मल्टी-रोल फाइटर जेट के रूप में डिजाइन किया गया है। इसकी प्रमुख क्षमताएँ:
एयर डिफेंस मिशन
ग्राउंड अटैक
क्लोज-इन कॉम्बैट
हाई एगिलिटी और हल्का डिज़ाइन
Martin-Baker Zero-Zero Ejection Seat: पायलट के लिए जीवनरक्षक तकनीक
तेजस की सबसे उन्नत सुरक्षा खासियत इसका Martin-Baker Zero-Zero Ejection Seat है।
यह तकनीक पायलट को शून्य ऊंचाई और शून्य गति पर भी इजेक्ट* करने की क्षमता देती है—जैसे:
टेकऑफ के दौरान
लैंडिंग के समय
बेहद कम ऊंचाई की उड़ान के दौरान
सीट में लगा सिस्टम तेजी से कैनोपी उड़ाकर पायलट को बाहर निकालता है और पैराशूट खोलकर सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करता है।
खबरें और भी:-

