दिल्ली सुरक्षा के लिए LG ने कई निर्देश दिए!
Allrights संवाददाता(दीपक सिंह) दिल्ली Delhi Blast: अमोनियम नाइट्रेट की बिक्री पर LG का सख्त निर्देश, डॉक्टरों और सेकंड हैंड गाड़ियों की भी बढ़ेगी निगरानी
दिल्ली: लाल किला विस्फोट के बाद एलजी वीके सक्सेना ने पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने के कई निर्देश दिए
दिल्ली में हाल ही में लाल किला के पास हुए विस्फोट के बाद उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना ने पुलिस कमिश्नर और चीफ सेक्रेटरी को राजधानी में सुरक्षा और बचाव व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
एलजी सचिवालय की ओर से लिखित निर्देश जारी किए गए, जिनमें कई अहम कदम शामिल हैं, जिनका उद्देश्य राजधानी की सुरक्षा तंत्र को और मजबूत करना है।
एलजी द्वारा दिए गए मुख्य निर्देश:
1. अमोनियम नाइट्रेट पर कड़ी निगरानी
एक निश्चित सीमा से अधिक अमोनियम नाइट्रेट खरीदने और बेचने वाली संस्थाओं का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जाए।
इसमें खरीदार और विक्रेता की तस्वीर सहित अन्य संबंधित विवरण शामिल होंगे।
2. सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी सामग्री की मॉनिटरिंग
नागरिकों को ब्रेनवॉश करने वाली सामग्री की वैज्ञानिक ट्रैकिंग के लिए मेटा, ट्विटर (X) और अन्य प्लेटफॉर्म के प्रमुखों के साथ कंसल्टेशन आयोजित किया जाए।
3. खुफिया तंत्र और प्रिवेंटिव पुलिसिंग को मजबूत करना
ह्यूमन और टेक्निकल इंटेलिजेंस को मजबूत किया जाए।
रेडिकलाइजेशन के जोखिम वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
कम्युनिटी आउटरीच और नागरिकों की भागीदारी बढ़ाकर प्रिवेंटिव पुलिसिंग को प्रभावी बनाया जाए।
4. मेडिकल स्टाफ का डेटाबेस तैयार करना
सभी अस्पतालों, खासकर प्राइवेट अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ का केंद्रीय डेटाबेस बनाया जाए।इसमें उनकी मेडिकल डिग्री और विदेश से ली गई डिग्री वाले प्रोफेशनल्स की सेकेंडरी बैकग्राउंड चेक भी शामिल हो।
5. वाहनों की बिक्री और पंजीकरण पर नियंत्रण
सेकंड हैंड गाड़ियों की बिक्री/खरीद में लगे सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म और फाइनेंसर के साथ कंसल्टेशन की जाए।
साफ निर्देश दिए जाएं कि असली मालिक से अलग मालिक की गाड़ियों को चलाने की इजाजत नहीं होगी, खासकर ऑटो रिक्शा में यह समस्या गंभीर पाई गई है।
LG के ये निर्देश सुरक्षा बढ़ाने और आतंकवाद/क्राइम से निपटने के लिए त्वरित कदम हैं। पुलिस विभाग ने भी इन सभी पहलुओं को लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है।
खबरें और भी:-

