दिल्ली ब्लास्ट को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान—“इतनी सुरक्षा के बाद भी विस्फोट सरकार की नाकामी!

बरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को बरेली पहुंचकर भाजपा और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद वह बहेड़ी विधायक अताउर रहमान की बेटी के शादी समारोह में शामिल हुए और फिर होटल में प्रेसवार्ता की।

“योगी जी की कुर्सी हिलती है तो हो जाते हैं कम्युनल”

अखिलेश यादव ने कहा कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुर्सी हिलने लगती है, तो वे कम्युनल हो जाते हैं। उन्होंने कहा, “पटना एयरपोर्ट पर योगी जी ने मुझसे कहा था कि वे जल्द मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। जब उन्हें लगता है कि कुर्सी जा रही है, तो उनकी भाषा बदल जाती है। उन्हें इतिहास से कोई लेना-देना नहीं है, बस समाज में डिवीजन करना आता है।”सपा प्रमुख ने कहा कि समाजवादी पार्टी विजन के साथ आगे बढ़ रही है, जबकि भाजपा डिवीजन की राजनीति कर रही है।

दिल्ली ब्लास्ट और बरेली बवाल पर तीखा बयान

दिल्ली ब्लास्ट पर उन्होंने कहा, “जहां आजादी का प्रतीक मौजूद है, वहीं विस्फोट हो गया। इतने बड़े सुरक्षा इंतजाम के बाद ये घटना सरकार की नाकामी है।”बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल पर उन्होंने प्रशासन को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा, “यहां के डीएम कटहरी में भाजपा जिलाध्यक्ष बनकर काम कर रहे थे। जब अधिकारी भाजपा के हो जाएं और आयोग भाजपा का बन जाए, तो लोकतंत्र कैसे बचेगा?”
“भाजपा वाले भगवान से ऊपर हो गए हैं”

अखिलेश यादव ने भाजपा नेताओं को भूमाफिया बताते हुए कहा, “भाजपा वाले सोना और जमीन खरीद रहे हैं। गरीब की शादी-ब्याह महंगी बिजली और महंगाई में कैसे होगी? इकाना स्टेडियम भगवान के नाम पर था, उन्होंने उसका नाम बदल दिया।”उन्होंने कहा कि भाजपा ने गरीब की जेब खाली कर दी है और विकास के नाम पर सिर्फ ढोंग किया है।

“बुलडोजर संस्कृति गलत है”

शाहजहांपुर में हुई ध्वस्तीकरण कार्रवाई पर अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोजर संस्कृति असंवैधानिक है।
उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि बुलडोजर कोई समाधान नहीं। भाजपा सरकार न्याय की जगह भय फैला रही है।”
“लोकसभा चुनाव में अफसरों ने की बेईमानी”

सपा प्रमुख ने कहा कि अगर अफसरों ने बेईमानी नहीं की होती तो भाजपा की दिल्ली में सरकार नहीं होती।
उन्होंने कहा, “हमारे कार्यकर्ता अब सीसीटीवी बनकर नजर रखेंगे। पीडीए प्रहरी बनकर बूथों पर निगरानी करेंगे।”
सपा कार्यकर्ताओं को बाहर निकाला गया

अखिलेश यादव से मिलने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता होटल में पहुंच गए, लेकिन सुरक्षा कारणों से केवल प्रमुख पदाधिकारियों को ही अंदर जाने दिया गया।
कई कार्यकर्ताओं को सुरक्षाकर्मियों ने होटल से बाहर निकाल दिया। बाद में अखिलेश यादव सीबीगंज के मथुरापुर स्थित शहजिल इस्लाम के फार्म हाउस पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ थी। धक्का-मुक्की के बीच वे बिना किसी से मिले लगभग 10 मिनट बाद लौट गए।


बरेली से रोहिताश के कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: