छात्रनेता की शिकायत पर पीएमओ ने लिया संज्ञान, हुए जाँच के आदेश !
कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर पूरा देश ग़म में डूबा मातम मना रहा था तब रुहेलखंड यूनिवर्सिटी प्रशासन रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन कैम्पस में करा रहा था ! इस मामले की जानकारी अगले दिन मिलने पर छात्रनेता इमरान अंसारी सहित तमाम अन्य छात्रनेताओं ने यूनिवर्सिटी में विरोध दर्ज कराते हुए कुलपति का घेराव किया था !
इस दौरान कुलपति और छात्रनेताओं के बीच जमकर नोक झोंक हो गयीं थी तब यूनिवर्सिटी प्रशासन को अपनी ग़लती माननी पड़ी थी ! छात्रनेता इमरान अंसारी ने इस पूरे मामले में विरोध दर्ज कराते हुए प्रधानमंत्री एवं राज्यपाल के दरबार में शिकायत भेज कर कुलपति को हटाने एवं इस कार्यक्रम में शामिल लोगों पर कार्यवाही की माँग की थीं ! इस प्रकरण में पीएमओ ने संज्ञान लेते हुए मामले की जाँच मुख्यमंत्री के सचिव कल्याण बनर्जी को दी गयी है”” जिस दिन यह कार्यक्रम हुआ उस दिन हम लोगों को जानकारी नही मिल सकी ! अगले दिन जानकारी मिली उसी दिन से विरोध कर रहे है ! प्रधानमंत्री एवं राज्यपाल दरबार में मामला भेज दिया था जहाँ से जाँच के आदेश हुए है हम इसमें कार्यवाही चाहते है भले ही न्यायालय का दरवाज़ा क्यों ना खट खटाना पड़े ! आख़िरकार जब पूरा देश ग़म में डूबा हुआ था उस दिन इस कार्यक्रम को निरस्त क्यों नही किया गया था
“” इमरान अंसारी छात्रनेता