चंडीगढ़ पार्किंग विवाद में मारपीट!
चंडीगढ़ सेक्टर-17 में पार्किंग शुल्क को लेकर बवाल, डंडे–हेलमेट से हुई मारपीट; पुलिस नदारद !
चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में शुक्रवार को पार्किंग शुल्क को लेकर बड़ा हंगामा हो गया। नगर निगम कार्यालय के सामने बनी पार्किंग में पर्ची काटने वाले कर्मचारियों और बाइक से आए दो युवकों के बीच तकरार इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। मारपीट के दौरान डंडे और हेलमेट तक चल गए, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि घटना के समय एक भी पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद नहीं था।
फीस को लेकर शुरू हुई बहस मारपीट में बदली
प्रत्यक्षदर्शी राकेश कुमार के मुताबिक वह अपनी बाइक पार्क कर रहे थे, तभी दो युवक दूसरी बाइक पर पहुंचे और पार्किंग शुल्क को लेकर कर्मचारी से बहस शुरू कर दी। बहस जल्द ही गाली-गलौज में बदल गई और दोनों पक्ष एक-दूसरे पर टूट पड़े।
इस दौरान:
पार्किंग कर्मचारी ने डंडा उठाकर वार किया,
जबकि एक युवक ने हेलमेट से प्रहार किया।
कुछ ही मिनटों में मौके पर भीड़ जमा हो गई, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया। कई लोग सिर्फ मोबाइल से वीडियो बनाते दिखे।
नगर निगम दफ्तर के सामने और पुलिस स्टेशन के पीछे—फिर भी पुलिस गायब
घटना नगर निगम कार्यालय के बिलकुल सामने और सेक्टर-17 पुलिस स्टेशन के ठीक पीछे हुई, लेकिन काफी देर तक कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। मारपीट और हंगामे के बाद आखिरकार दोनों पक्ष अपने-अपने वाहन लेकर वहां से चले गए।
वीडियो और बयान जुटा रही पुलिस
हंगामा शांत होने के बाद पुलिस ने मामले की जानकारी ली और अब मारपीट के वीडियो तथा प्रत्यक्षदर्शियों के बयान इकट्ठा कर जांच में जुट गई है।
खबरें और भी:-


