गौतम पर जातिसूचक गालियों के साथ हमला!
पलवल: ततारपुर में कार और बाइक सवार युवकों ने मारपीट, जातिसूचक गालियों और धमकियों का मामला
पलवल के तातारपुर गांव में युवकों ने एक व्यक्ति को थप्पड़ मारने के बाद उसके कारण पूछने पर जमकर मारपीट की। पीड़ित को बचाने आए परिवार के सदस्यों को भी गाड़ी से टक्कर मार दी गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना का विवरण
तातारपुर गांव निवासी प्रेम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह और उसके चाचा का बेटा गौतम पैदल घर से चौक की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से तीन लड़के बाइक पर आए, जिनमें पृथला गांव के रहने वाले अक्षय भी शामिल थे।
अक्षय ने गौतम को चलती बाइक से थप्पड़ मारा। जब गौतम ने इसका कारण पूछा, तो आरोपितों ने जातिसूचक शब्दों और गालियों का प्रयोग किया और धमकी दी कि वे दस मिनट में वापस आएंगे।
15-20 युवक गाड़ियों में लौटकर आए और मारपीट की
करीब डेढ़ घंटे बाद अक्षय और 15-20 अन्य युवक तीन गाड़ियों में सवार होकर लौटे। उनके हाथों में पिस्टल, कट्टा और डंडे थे। जैसे ही उन्होंने गौतम को देखा, उन्होंने लात-घूसों से मारपीट शुरू कर दी।
गौतम के बचाने आए परिवार के सदस्य प्रेम और चाचा महावीर को भी निशाना बनाया गया। अक्षय ने अपनी थार गाड़ी से महावीर को टक्कर मार दी। दीपक, विरेन, मड्डू और अन्य ने गौतम के साथ मारपीट की और उसे जातिसूचक गालियां देकर अपमानित किया।
गांव वाले पहुंचे, आरोपित भाग निकले
झगड़ा होता देख गांव के लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद आरोपित अपनी गाड़ियों में बैठकर भाग गए। भागते समय उन्होंने धमकी दी कि कानूनी कार्रवाई हुई तो जान से मार देंगे।
पुलिस ने मामला दर्ज किया
पीड़ित की शिकायत पर गदपुरी थाना पुलिस ने अक्षय, दीपक उर्फ बीजू, विरेन, मड्डू और 15-20 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल महावीर को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
खबरें और भी:-

