कूड़ा फेंकने पर दो पक्ष भिड़े!
allrights संवाददाता(रोहिताश कुमार)बरेली: कैंट थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड नंबर एक में सोमवार को कूड़ा डालने के मामूली विवाद ने अचानक बड़ा रूप ले लिया।
देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और करीब एक घंटे तक क्षेत्र में लाठी-डंडे चलते रहे और जमकर पथराव हुआ। इस बवाल में 12 लोग घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब सरताज हुसैन की मां सकीना बेगम रोज की तरह गांव के निर्धारित स्थान पर कूड़ा डालने गई थीं। आरोप है कि इसी दौरान फखरुद्दीन और जलालुद्दीन ने आपत्ति जताते हुए गाली-गलौज की और धमकियां दीं। मामला यहीं नहीं रुका। कुछ देर बाद जब सकीना बेगम के बेटे—सरताज, सद्दाम, मेराज, वसीम और रियाज—काम पर जा रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के सलाउद्दीन, रईस खां, मोईन खां, कमरुद्दीन, हनीफ खां और जलालुद्दीन समेत कई लोगों ने उन्हें घेरकर हमला कर दिया। इसी के बाद पूरा गांव हथियारों और पथराव की आवाजों से थर्रा उठा।
झगड़ा बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात काबू में किए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। देर रात तक दोनों में से किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी, जिसके बाद कैंट थाने में तैनात एसआई रोहित तोमर ने स्वयं कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 22 नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
कैंट इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही सभी बवालियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
खबरें और भी
