अतीक-अशरफ गैंग से जुड़ा लल्ला गद्दी चिह्नित !
Allrights संवाददाता(रोहिताश कुमार)बरेली:- अतीक–अशरफ गैंग का बरेली कनेक्शन फिर बेनकाब, लल्ला गद्दी की हिस्ट्रीशीट खुली; हाई-वॉच लिस्ट में शामिल!
बरेली। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के नेटवर्क का बरेली लिंक एक बार फिर उजागर हुआ है। बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला चक महमूद निवासी मो. रजा उर्फ लल्ला गद्दी की हिस्ट्रीशीट खोल दी गई है। लल्ला गद्दी का नाम अशरफ गैंग से गहराई से जुड़ा है और उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, हत्या, जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट समेत कुल 10 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसे अब हाई-वॉच लिस्ट में डाल दिया है।
जेल में अशरफ से अवैध मुलाकातों के पुख्ता सबूत
2020 में जब माफिया अशरफ को नैनी जेल से प्रशासनिक आधार पर बरेली सेंट्रल जेल-2 शिफ्ट किया गया, तभी उसका साला सद्दाम बरेली में सक्रिय हो गया। सद्दाम ने फाइक एन्क्लेव में किराए का मकान लेकर पूरा नेटवर्क फैलाना शुरू किया।
इसी दौरान लल्ला गद्दी इस नेटवर्क का हिस्सा बना।
पुलिस जांच में सामने आया कि—
सद्दाम और लल्ला गद्दी एक ही आईडी पर बार-बार बिना पर्ची के अशरफ से मिलने जेल जाते थे,
मुलाकात के दौरान लल्ला गद्दी अशरफ के लिए विशेष सुविधाएं भी पहुंचाता था।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद खुला बड़ा कनेक्शन
उमेश पाल हत्याकांड की जांच में हेड़क्वार्टर को पता चला कि अशरफ के तार कई शहरों से जुड़े हैं। उसी दौरान बरेली का नेटवर्क भी सामने आया।
जांच में यह उजागर हुआ कि—
लल्ला गद्दी, सद्दाम और उनके साथी अवैध मुलाकातों में शामिल थे,
और अशरफ गैंग के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे थे।
बाद में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई कर कई गुर्गों को जेल भेजा। अब गुंडा एक्ट में ताज़ी कार्रवाई के बाद लल्ला गद्दी की हिस्ट्रीशीट खोलकर उसकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
10 मुकदमों में वांछित लल्ला गद्दी
एसएसपी अनुराग आर्य के अनुसार लल्ला गद्दी के खिलाफ बारादरी और बिथरी चैनपुर क्षेत्रों में कुल 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें—
अवैध मुलाकात
गैंगस्टर एक्ट
हत्या
हत्या का प्रयास
मारपीट
आर्म्स एक्ट
जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
एसएसपी ने बताया कि हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद उसे कड़ी निगरानी में रखा जाएगा।
खबरें और भी:-

