बरेली में बीडीए की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध कॉलोनियां ध्वस्त**
बरेली में बीडीए की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध कॉलोनियां ध्वस्त**

बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने सोमवार को अवैध कॉलोनाइज़र के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना इज्जतनगर क्षेत्र के ग्राम धौरेरा माफी में विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल और प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम मौजूद रही।प्राधिकरण की जांच में सामने आया कि श्री अर्जुन सिंह पटेल द्वारा लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के भूखंडों का चिन्हांकन, सड़क निर्माण, विद्युत पोल लगाना और बाउंड्रीवाल बनवाने जैसे कार्य कराए जा रहे थे। इसी तरह श्री विशाल ग्वाल द्वारा लगभग 4 बीघा भूमि पर नाली, सड़क, साइट ऑफिस और बाउंड्रीवाल आदि का अवैध निर्माण कराया जा रहा था।इन दोनों कॉलोनियों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं के तहत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस अभियान का नेतृत्व विशेष कार्याधिकारी श्री अजीत कुमार सिंह ने किया, जबकि उनके साथ सहायक अभियंता धर्मवीर, अवर अभियंता अजीत कुमार साहनी और प्रवर्तन टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।बीडीए प्रशासन ने आम जनता को चेतावनी दी है कि बिना स्वीकृत मानचित्र के किसी भी प्रकार का प्लॉटिंग या निर्माण पूर्णतः अवैध है, और इस पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, भवन या भूखंड खरीदने से पहले मानचित्र स्वीकृति की जानकारी बीडीए कार्यालय से अवश्य प्राप्त करें, अन्यथा भविष्य में होने वाली कार्रवाई की पूरी जिम्मेदारी खरीदार और निर्माणकर्ता की स्वयं की होगी।*
बरेली से रोहिताश की रिपोर्ट
