अमन कमेटी बरेली ने गणतंत्र दिवस पर ज़िला अस्पताल की इमरजेंसी , हार्ड वार्ड मेल, मेडिकल फीमेल ,मेडिकल वार्ड ,बच्चा वार्ड में फल वितरण का कार्यक्रम किया
जिसमें ज़िला अस्पताल ने फरीद बाबू ,प्रभा टाकीज के मालिक सेठ विष्णु अग्रवाल अमन कमेटी के संस्थापक डॉक्टर कदीर अहमद , हर्षित अग्रवाल , हाजी उवैस खाँ , कौशिक टन्डन , ध्रुव सक्सेना , अभिनव रस्तोगी , प्रदीप रस्तोगी , जावेद वारसी , मोहम्मद शोएब आदि उपस्थित रहे !