खुशियों के माहौल में अचानक मातम छा गया!

बरेली। खुशियों के माहौल में अचानक मातम छा गया जब एक युवक ने अपनी सगी बहन की शादी के दौरान फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव कंचनपुर में हुए इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, कंचनपुर निवासी भजनलाल की बेटी मुस्कान की बारात बीती रात भोजीपुरा के एक बारातघर में आई थी। घर और बारातघर दोनों जगह शादी की तैयारियों में पूरा परिवार व्यस्त था। बैंड-बाजे बज रहे थे, रस्में चल रही थीं और रिश्तेदार जश्न में शामिल थे। इसी बीच दुल्हन का सगा भाई आलोक कुमार (22 वर्ष) चुपचाप घर पहुंचा और वहां फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

थोड़ी देर बाद जब परिजन किसी काम से घर पहुंचे, तो उन्होंने आलोक को बारामदे में लटकता हुआ देखा। परिजन आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने घटना की सूचना भोजीपुरा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

दुख की घड़ी में भी शादी की रस्में पूरी की गईं। परिजनों ने बैंड-बाजे रुकवा दिए और रात में ही दुल्हन की विदाई कर दी। अगले दिन दुल्हन अपने पति के साथ मायके लौट आई।

पुलिस अधिकारी प्रवीन सोलंकी ने बताया कि आलोक की आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती पूछताछ में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस परिवार और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है।

👉 खुशियों के बीच उठी एक दर्दनाक चीख ने पूरे गांव को ग़मगीन कर दिया बहन की शादी में भाई की मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया।

बरेली से रोहिताश की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: