पटना के कारगिल चौक पर फुटकर दुकानदारों का प्रदर्शन

भिक्षाटन जन मित्र शहर स्तरीय फुटपाथी दुकानदार संघ के तत्वाधान में फुटपाथी दुकानदारों को बार-बार उजाड़े जाने के विरोध में पटना के कारगिल चौक पर भिक्षाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर हजारों की संख्या में फुटकर दुकानदारों ने मिलकर बिछड़ना कार्यक्रम का आवाहन किया वही इस मौके पर संघ के अध्यक्ष नेता भाई धन्नजय यादव ने कहा कि वेंडिग ज़ोन अधिनियम 2014 के अनुसार सभी फुटपाथ दुकानदारों को चिन्हित कर वेंडर ज़ोन के तहत जगह सुनिश्चित कराया जाए। ताकि निश्चित होकर अपना रोजी रोटी के साथ देश सेवा में अपना योगदान दे सके।

 

 

वही प्रत्रकारों से बात करते हुए जन मित्र कल्याण विकास संस्थान के मुख्य संरक्षक मो0 इरफान अहमद ने कहा कि दुकानदारों पर हो रहे अत्यचार के खिलाफ अब हमारी लड़ाई सड़क से सदन तक होगी। फुटपाथ के दुकानदारों को 25℅ सूधो पर इनलोगों को पैसा लेने पर मजबूर किया जा रहा है और इनको एक पैसा भी बैंक के द्वारा लोन नही दिया जा रहा है इनके आवास का मामला आज भी इसे राज्य के अंदर एक जगह भी नहीं किया जा रहा हैं जबकि सहरी विकाश मंत्रालय यहां के गरीब लोगों के लिए घोषणा दर घोषणा करता जा रहा है लेकिन एक भी मकान फुटपाथ के लोंगो को नही मिला है आश्रम औऱ सारे चीजों का नाटक सरकार करके इनको पैसा का गलत फडों में डाल कर फुटपथियो का ज़िन्दगी बर्बाद कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: