रेरा की स्थाई रेगुलेटरी अथॉरिटी का गठन ना होना , होम बायर्स के साथ धोखा है – फ़्लैट ऑनर फेडरेशन

Flat-Owner-Fedration

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के फ़्लैट ऑनर फेडरेशन ने अपने 133 बी मॉडल टाउन ईस्ट के मुख्यालय में अध्यक्ष कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी की अध्यक्षता में बैठक की । बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया की दो वर्ष बीत जाने के बाद भी स्थाई रेगुलेटरी अाथॉरिटी का गठन न किया जाना , होम बायर्स के साथ धोखा है | इस बैठक में क्रासिंग रिपब्लिक के अध्यक्ष श्री तरुण भारत चौहान , राज नगर एक्सटेंशन के अध्यक्ष श्री राज कुमार त्यागी , स्टार रामेश्वरम के अध्यक्ष एडवोकेट अमरीष तिवारी , श्री ऍम . बी. भाटिया , श्री समीर मिश्रा शामिल हुए । श्री समीर मिश्रा ने अस्थाई रेगुलेटरी अाथॉरिटी न बनाए जाने के निम्न कारण बताए हैं –

अस्थाई रेगुलेटरी अथारिटी में जिन अधिकारियो को मनोनीत किया गया है उनके पास पहले से ही अपने – अपने विभागो का प्रभार है | तो वो रेरा के लिए पूरा समय दे ही नही सकते है |

अस्थाई रेगुलेटरी अथारिटी में विकास प्राधिकरणों के अधिकारियो को भी नियुक्त किया गया है | ये अधिकारी अपने – अपने विभाग द्वारा शुरू की गई निर्माण योजनाओ में संतुलित फैसला कैसे ले पाएँगे |

यू. पी. रेरा पोर्टल में निर्माण योजनाओ पर दिए गए निर्णयों का टैब ही नही है तो होम बायर्स को क्लेम करने का आधार कैसे मिलेगा |

एसौचेम ने अपनी रिपोर्ट में बिना देर किए स्थाई रेगुलेटरी अथारिटी के गठन की मांग की है | जब बिल्डर्स भी मांग कर रहे है और होम बायर्स भी मांग कर रहे है तो सरकार स्थाई रेगुलेटरी अथारिटी का गठन क्यों नही करती | शायद इसी लिए की गठन होने का बाद अधिकारियो को जमींन का इस्तेमाल ,मालिकाना हक़ परिवर्तन , प्रदुषण की अन. ओ. सी. , सड़क की उपलब्धता , ओक्युपेन्सी सर्टिफिकेट , म्युनिसिपल सुविधाएं की अनुमति आदि में हुई देरी की विस्तृत वजह बतानी होगी |

आज फ़्लैट ऑनर फेडरेशन गाज़ियाबाद के अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को उपरोक्त के सम्बन्ध में एक पत्र भी लिखा है जिसकी प्रति संलंग्न है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: