बीजेपी सरकार की नियत साफ़ है राष्ट्रीय झंडे के साथ है पर बसपा और सपा के झंडे अलग है पर नियत एक जैसी

लोकसभा चुनावों के लिए पार्टियों का प्रचार अभियान पूरे जोर-शोर से जारी है. बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रामपुर में आज साझा रैली की. मायावती ने इस दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि अब चौकीदार की इनकी नई नाटकबाजी इन्हें नहीं बचा पाएंगी. रामपुर में भी इनके कई चौकीदार घूम रहे हैं. इनके सभी चौकीदार मिलकर भी कितने जोर लगा लें, इनकी वापसी नहीं होने वाली. वे इस बार केंद्र में नहीं आएंगे. उनके जुमले और चौकीदारी काम नहीं आएगी.

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुनियादपुर और अररिया में चुनावी रैली की
– बुनियादपुर में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा
– मायावती और अखिलेश यादव ने रामपुर में की साझा रैली
-सपा ने इलाहाबाद से राजेंद्र सिंह पटेल को दिया टिकट
  • मायावती अत्याचार करने वालों के लिए वोट मांग रही हैं- पीएम मोदी
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एटा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब दलितों पर अत्याचार कौन करता था, मैं ये पूछ लूंगा तो बहन मायावती जी के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी. उन्हें अपने ‘कठिन फैसले’ की फिर याद आ जाएगी. आखिर आज वोट भी तो उन्हीं अत्याचार करने वालों के लिए मांग रही हैं. पीएम किसान योजना का सबसे तेज़ी से और सबसे अधिक लाभ यूपी को ही हुआ है.
  • सपा-बसपा के सिर्फ झंडे अलग रहे हैं, नीयत एक जैसी ही है- पीएम मोदी
    प्रधानमंत्री ने कहा कि खोखले वादे करने वालों, खोखली दोस्ती करने वालों का सच आप अच्छी तरह जानते हैं. एक दोस्ती यूपी चुनाव के समय भी हुई थी. चुनाव खत्म-दोस्ती खत्म. एक दोस्ती फिर हुई है. लेकिन इसके टूटने की तारीख भी तय है. आपको बताऊं ये फर्जी दोस्ती टूटने की तारीख? देश के हर बेघर के पास अपना घर हो, हम इसके लिए निरंतर काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 वर्ष में डेढ़ करोड़ से अधिक गरीबों के घर बनाए गए हैं. सपा-बसपा के सिर्फ झंडे अलग रहे हैं, नीयत एक जैसी ही है. सरकारें बदलती थीं, गुंडे और कब्ज़ा गिरोह भी बदलते थे.

  • उत्तर प्रदेश ने मुझे प्रधानमंत्री बनाया, मुझे यूपी के लोगों पर गर्व है- पीएम मोदी
    जो पहली बार वोट दे रहें हैं, वो 5 साल के लिए सरकार नहीं बना रहे बल्कि भारत के लिए 21वीं सदी कैसी होगी इसका फैसला करने वाले हैं.इस बार का चुनाव देश का दम दिखाने वालों, दमदार देश बनाना वालों और देश को बांटने वालों, कमजोर सरकार बनाने का सपना देखने वालों के बीच है. 2014 में मैं जब यहां आया था, तब इससे एक चौथाई लोग भी नहीं थे, आज चार गुना ज्यादा लोग हैं. हवा का रुख दिख रहा है, चुनाव का नतीजा तय हो चुका है. पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा, आपको गर्व हुआ, आपका सीना चौड़ा हुआ. जब हमारे सैनिक वहां बम फेंक रहे थे, तब आपको ख़ुशी हुई ना. यूपी ने ही मुझे सांसद बनाया, उत्तर प्रदेश ने ही मुझे प्रधानमंत्री बनाया इसलिए मुझे उत्तर प्रदेश के लोगों के इस फैसले पर गर्व है.

  • उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा और रालोद की उम्मीद खत्म- पीएम मोदी
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एटा में रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में यूपी में कोई धमाका नहीं हुआ है. लोकसभा चुनाव के पहले दो चरण के मतदान से साफ हो चुका है कि यूपी में सपा-बसपा और रालोद के गठबंधन के लिए उम्मीद खत्म हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जब बात देश के सुरक्षा की आती तो उत्तर प्रदेश मुंहतोड़ जवाब देता है. एक जवाब था जब इंदिरा जी जैसे लोगों को भी घर भेज देता है. उत्तर प्रदेश के लोग अपना भविष्य और देश को मजबूत बनाने वाली सरकार चुनते हैं.

  • पीएम ऐसे फकीर हैं जो दिन में तीन बार कपड़े बदलते हैं- अजित चौधरी
    रालोद के प्रमुख अजित सिंह चौधरी ने भी फिरोजाबाद में रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मोदी आपके चौकीदार हैं या नीरव मोदी के चौकीदार हैं? क्या आप झूठे आदमी के हाथ में देश को देना चाहेंगे. अजित चौधरी ने कहा कि मोदी कहते हैं कि वह फकीर हैं, लेकिन कमाल देखिए दिन में तीन बार कपड़े बदलते हैं. इस बार बीजेपी को ऐसा धक्का मारना है कि वो सीधे नागपुर में जाकर गिरे.

  • आज देश चौकीदार और ठोकीदार से परेशान है-अखिलेश यादव
    अखिलेश यादव ने कहा कि आज देश चौकीदार और ठोकीदार से परेशान है. हमारे प्रधानमंत्री हैं जो पहले जनता के बीच चायवाला बन कर आए लेकिन वह लोगों के बीच चौकीदार बनकर जा रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री विधानसभा में ठोक देने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश चौकीदार और ठोकीदार से परेशान है.

  • सपा-बसपा का गठबंधन महापरिवर्तन का गठबंधन है- अखिलेश यादव
    सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन के प्रत्याशी बंपर वोट से जीत हासिल कर रहे हैं. पहले और दूसरे चरण के मतदान प्रतिशत बताते हैं कि बीजेपी का खाता खुलने वाला नहीं है. वो हमारे गठबंधन को महामिलावटी बताते हैं, लेकिन मैं बताता हूं कि यह गठबंधन महापरिवर्तन का गठबंधन है. पांच साल बहुत तकलीफ में गुजरें हैं. पांच साल में मोदी सरकार ने जीतने वादे किये थे, उसमें कितने वादे पूरे किए गए. यह जुमलों वाली सरकार है. यह भयंकर जुमले वाली पार्टी है. कहीं अच्छे दिन दिखाई नहीं दे रहे हैं. नौकरी का वादा किया था, एक भी नौकरी नहीं मिली.

  • कांग्रेस की तरह बीजेपी ने भी दिखाए झूठे सपने- मायावती
    फिरोजाबाद में अक्षय यादव के लिए प्रचार करते हुए मायावती ने जनता से अपील किया कि बीजेपी और कांग्रेस के चुनाव सर्वे के बहकावे में नहीं आना है. बीजेपी ने पिछले लोकसभा में चुनावी घोषणा पत्र में जो अच्छे दिन दिखाने के वादे किए थे, वो कांग्रेस की सरकारों की तरह खोखला ही साबित हुए हैं. बसपा प्रमुख ने कांग्रेस की न्याय योजना पर भी निशाना साधा और कहा कि इससे देश की गरीबी का हल नहीं निकाला जा सकता है. गरीब परिवारों को 6 हजार रुपये महीना देने के बजाय नौकरी देना होगा. उन्होंने लोगों से वादा किया कि यदि केंद्र में उनकी सरकार बनती है तो वो सबको काम, सबको नौकरी देने की कोशिश करेंगी.

  • इस बार सत्ता में नहीं आएंगे नमो नमो वाले- मायावती
    मायावती ने कहा कि इस बार नमो नमो वाले सत्ता में नहीं आएंगे. इस बार जय भीम वाले सत्ता में आएंगे. बीजेपी पर निशाना साधते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इस बार चुनाव में जुमलेबाजी काम नहीं आने वाली नहीं है. इनके सभी छोटे बड़े चौकीदार पूरी ताकत लगा लें, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकते हैं. केंद्र की बीजेपी सरकार ने आदिवासी, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों को झूठे सपने दिखाए. इन्होंने धन्ना सेठों को ही और धनवान बनाया है.

  • ‘चौकीदार की नई नाटकबाजी भी नहीं बचा पाएगी’
    बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बोफोर्स घोटाले की वजह से कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई. अब राफेल पर जो गड़बड़ी हुई उससे बीजेपी सत्ता से बाहर होगी. चुनाव में साम, दंड , भेद अपनाएगी बीजेपी, चुनावों में बीजेपी से सावधान रहने की जरूरत. लोग बीजेपी के हथकंडों से सावधान रहें, चुनावी घोषणा पत्र के वादों में आप लग न फंसे. उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद केंद्र की सत्ता कांग्रेस और BJP के ही हाथ में रही है. कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से ही कांग्रेस को सत्ता से बाहर होना पड़ा है, वर्तमान में BJP सरकार भी अपनी दमनकारी और गलत नीतियों की वजह से सत्ता से बाहर हो जाएगी. मायावती ने कहा कि अब चौकीदार की इनकी नई नाटकबाजी इन्हें नहीं बचा पाएंगी. रामपुर में भी इनके कई चौकीदार घूम रहे हैं. इनके सभी चौकीदार मिलकर भी कितने जोर लगा लें, इनकी वापसी नहीं होने वाली.

  • अखिलेश यादव का मोदी सरकार पर निशाना
    रामपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी का दो चरणों के मतदान में खाता नहीं खुल रहा है और तीसरे चरण में भी वही होगा. देश बहुत ही नाजुक समय से गुजर रहा है. लोगों को परेशानी में डाला गया. युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. हर वर्ग के लोगों को दुखी किया गया. ये चुनाव गठबंधन का होने जा रहा है. इस बार देश में महापरिवर्तन होने जा रहा है. महागठबंधन कह रहा है देश को नया पीएम मिलने जा रहा है. बीजेपी ने बहुत सपने दिखाए. अच्छे दिन का वादा किया. किसी को अच्छा दिन नहीं दिखा. हमारे किसान परेशान हैं. किसानों को बर्बाद कर दिया. युवा की नौकरी छिन ली. नोटबंदी से लोगों का काम बर्बाद हुआ. भारत सरकार नोटबंदी कर सकती है तो यूपी की जनता वोटबंदी कर सकती है.

  • हम काम करने में विश्वास रखते हैं: मायावती
    मायावती ने लोगों से कहा कि सर्वे पोल से प्रभावित नहीं होना. घोषणापत्र पर विश्वास नहीं करना. चुनावी घोषणापत्र जारी करने के बजाए, बसपा कार्य करने में विश्वास रखती है. मैं रामपुर वालों से पूछना चाहती हूं, क्या आपको एक रुपए भी मिला. कितने लोगों को घर मिला. आप उन लोगों (बीजेपी) से पहले हिसाब मांगों कुछ लोगों को इन्होंने विदेश भेज दिया. वो आराम से रहते हैं.

  • सपा ने इलाहाबाद से राजेंद्र सिंह पटेल को दिया टिकट
    समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए इलाहाबाद से राजेंद्र सिंह पटेल को दिया टिकट.

  • रामपुर में बहुत चौकीदार हैं: मायावती
    बसपा सुप्रीमो मायावती ने रामपुर में कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस और बीजेपी की ही सरकार रही है. ऐसे मौके आए हैं जब बीजेपी केंद्र में रहते हुए  सांप्रदायिक, आरएसएस से प्रेरित विचारधाराओं का उपयोग करती रही है. वे इस बार केंद्र में नहीं आएंगे. उनके जुमले और चौकीदारी काम नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि चाहे सभी चौकीदार मिलकर कुछ भी कर लें, रामपुर में बहुत चौकीदार हैं.

  • बिहार में पीएम मोदी ने कहा कि मैं हमारे जवानों के पराक्रम पर सवाल उठाने वालों को चुनौती देता हूं कि हिम्मत है तो चुनाव में जनता के बीच जाओ और पुलवामा के शहीदों का हमने जो बदला लिया है. उसपर चर्चा करके देखो, सेना के पराक्रम पर सवाल पूछकर देखो, मेरी चुनौती है नहीं पूछ पाएंगे.

  • राहुल बोले- राफेल मामले की जांच होगी और मोदी-अंबानी को सजा होगी
    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को बिहार के सुपौल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार से जो चौकीदार बनकर जाता है तो वो ईमानदार होता है. प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के चौकीदारों को बदनाम किया है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी अनिल अंबानी के चौकीदार हैं. राहुल गांधी ने कहा कि राफेल मामले की जांच होगी, अनिल अंबानी और नरेंद्र मोदी को सजा होगी.

  • अररिया में बोले मोदी- आतंकियों को घर में घुसकर मारा
    बिहार के अररिया में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी भी जाति और पंथ से पहले हम भारतीय हैं, हमारी पहचान भारतीय है. मां भर्ती की सेवा और साधना की इस भावना के साथ ही, बीते 5 वर्षों में मैंने आपकी सेवा करने का प्रयास किया है. हमारी सरकार में आतंकवाद के खिलाफ पहले सर्जिकल स्ट्राइक हुई और फिर एयर स्ट्राइक हुई. परिणाम ये हुआ कि जो पाकिस्तान पहले चोरी और सीनाजोरी करता था, वो आज दुनिया में जाकर गुहार लगा रहा है. भारत ने आतंकियों को घर में घुसकर मारा.

  • सीएम योगी ने साध्वी प्रज्ञा को टिकट दिए जाने का किया बचाव
    यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने साध्वी प्रज्ञा को लोकसभा चुनाव का टिकट दिए जाने का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिंदू आतंकवाद का फर्जी आरोप लगाया था. कांग्रेस को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. योगी ने यह बातें 72 घंटे के बैन के बाद आजतक को दिए इंटरव्यू में कही. वहीं साध्वी प्रज्ञा द्धारा हेमंत करकरे की शहादत पर दिए बयान पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पार्टी इसपर अपना रुख साफ कर चुकी है. अगर पार्टी कहेगी तो मैं साध्वी प्रज्ञा के लिए प्रचार करूंगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: