तहसील क्षेत्र के ब्लाक रामनगर में ब्लाक प्रमुख ममता देवी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में मतदान जारी है !

तहसील क्षेत्र के ब्लाक रामनगर में ब्लाक प्रमुख ममता देवी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में मतदान जारी है, ब्लाक मझगवां में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान शुरू !

यशवंत सिंह के नेतृत्व मे विजय को लेकर आशंवित है भाजपाईआँवला। तहसील क्षेत्र के ब्लाक रामनगर में ब्लाक प्रमुख ममता देवी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में मतदान जारी है, सुबह से भारी भरकम सुरक्षा इंतजामों के बीच बीडीसी सदस्य अपने अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। 3 बजे तक मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होगी इसके उपरान्त मतों की गिनती होगी तथा आज ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इस दौरान एसडीएम सहित जिले के अन्य अफसर भी ब्लाक में मौजूद है, तथा पुलिस पीएसी की भी व्यवस्था की गई है, सपा सरकार में यहां पर गुलडिया की ममता देवी पत्नी इन्द्रपाल निर्विरोध रूप से ब्लाक प्रमुख बनी थी, प्रदेश की सत्ता से सपा की विदाई के बाद भाजपा ने तहसील क्षेत्र के ब्लाक प्रमुखी पर अपनी नजरे जमा दी इस क्रम में सबसे पहले ब्लाक रामनगर को चुना गया जहां पर कुछ माह पहले सपा की ब्लाक प्रमुख अनुराधा यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया तथा भाजपा के श्रीपाल लोधी भी निर्विरोध से  ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर बैठे, अपनी इसी विजय से गदगद भाजपाईयों ने सिंचाईमंत्री के पुत्र युवा भाजपा नेता यशवंत सिंह के नेतृत्व में अगला निशाना मझगवां को बनाया जिसमें यशवंत सिंह के द्वारा क्षेत्रपंचायत सदस्यों से निरन्तर सम्पर्क किया तथा बबिता रानी के द्वारा ममता के खिलाफ बीडीसी को लामंबंद करते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया जिसमें भाजपाई दावा कर रहे कि ब्लाक में कुल 106 बीडीसी सदस्य है जिसमें से एक की मृत्यु हो गई ह ैअब कुल बचे 105 में से करीब 83 सदस्य उनके पक्ष में है, कुल मिलाकर भाजपाई अपनी जीत को लेकर परी तरह से आशंवित है, वहींभाजपाईयों का अगला दावं अब आलमपुर जाफराबाद है, जहां जिलाधिकारी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव की तिथि आगामी 6 जनवरी निर्धारित कर दी गई है। इस दौरान ब्लाक में भाजपा के डा. मानसिंह, सिंचाईमंत्री के पीआरओ ईश्वरी प्रसाद वर्मा, वीरिंसह पाल, रामनिवास मौर्य, आंवला पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना, नरेन्द्र सिंह,सुरेश बाबू पाण्डेय,केपी सिंह,नत्थू सिंह लोधी सहित दर्जनो भाजपाई डेरा जमाए जमाए हुए है वहीं समाजवादी पार्टी के नेताअें की न मौजूदगी काफी कुछ ब्यान कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: