तीसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना !

ज़िले में 23 अप्रैल को तीसरे चरण में मतदान होगा। तीसरे चरण के मतदान के लिए आज पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही हैं। पोलिंग पार्टियों को नारियावल मंडी से मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा है। बरेली में इस बार मतदान के लिए 3427 बूथ बनाए गए है। ज़िले में कुल मतदाताओ की संख्या 3111780 है जिसमे महिला मतदाता 1423690 और पुरूष मतदाता की संख्या 1698412 है।

इस बार 20548 दिव्यांग मतदाता भी वोट डालेंगे जिनके लिए प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। ज़िले में 165 क्रिटिकल बूथ है जिन पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। डीएम ने बताया कि ज़िले में 90 मॉडल बूथ और 09 पिंक बूथ भी बनाए गए है। बता दें कि बरेली में 16 प्रत्याशी मैदान में हैं। बरेली लोकसभा सीट भी रुहेलखंड की वीआईपी सीट में शामिल है इस बार यहां एक बार फिर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में है तो गठबंधन से सपा के पूर्व मंत्री भगवतशरण गंगवार और कांग्रेस से पूर्व सांसद प्रवीण सिंह हैं। बरेली में कुल 16 प्रत्याशी है जिनमे तीन महिला प्रत्याशी हैं। कांग्रेस से प्रवीन सिंह ऐरन, सपा (गठबंधन) से भगवत सरन गंगवार, भाजपा से संतोष कुमार गंगवार, सतीश कुमार कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, जगपाल सिंह यादव अखंड समाज पार्टी, मनोज विकट बहुजन न्याय दल, यतेन्द्र सिंह बहुजन सम्यक, रहीस मियां वंचित समाज इंसाफ पार्टी, राबिया अख्तर खुसरो सेना पार्टी, लईक अहमद मंसूरी नैतिक पार्टी, समन ताहिर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया, उषा अग्रवाल निर्दलीय, जावेद खान निर्दलीय, नितिन मोहन निर्दलीय, राकेश अग्रवाल निर्दलीय, सैयद राशिद अली चमन निर्दलीय है। आंवला लोकसभा सीट पर 14 प्रत्याशियों की नजर है यहां पर भाजपा ने सांसद धर्मेंद्र कश्यप को, कांग्रेस ने कुंवर सर्वराज सिंह और गठबंधन ने बसपा की रूचि वीरा को चुनाव मैदान में उतारा है। इसके अलावा मोहम्मद अतीक नेशनल फिफ्टी-फिफ्टी फ्रंट, इरशाद अंसारी एडवोकेट वंचित समाज इंसाफ पार्टी, ऋषिपाल जनशक्ति एकता पार्टी, दिनेश कुमार हिन्दुस्तान निर्माण दल, धर्मेन्द्र कुमार शिवसेना, प्रमोद कुमार यादव भारतीय कृषक दल, प्रीति कश्यप भारतीय मजदूर एकता पार्टी, रामपाल शाक्य बहुजन मुक्ति पार्टी, सुनील कुमार प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया), लक्ष्मी निर्दलीय, हेमेन्द्र पाल सिंह निर्दलीय है, खास बात यह है कि आंवला में तीन महिला प्रत्याशी भी किस्मत आजमा रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: