मानव सेवा को समर्पित योद्धा हैं ‘सुरेन्द्र बीनू सिन्हा’ निर्भय सक्सेना

बरेली में जब भी सामाजिक कार्यों में लगे लोगों का नाम आता है तो उसमें सबसे ऊपर नाम उभरता है सुरेन्द्र बीनू सिन्हा का। कोविड 19 के दौरान भी उनकी सक्रियता बनी रही। वह इतने जुझारू है कि उन्हें ‘वन मैन आर्मी’ कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा। उनके साथ चलने वालों की संख्या कम नहीं है। मामला चाहे कन्याओं की शादी में सामान देने का हो, रक्तदान का हो, सामाजिक संगोष्ठी हो या अनाथ व दिव्यांग बच्चों के साथ होली, दीपावली मनाना बीनू सिन्हा जी हर उस जगह अपनी टीम के साथ उपस्थित रहते हैं जहां आम लोग जाने के लिए समय नहीं निकाल पाते परंतु बीनू सिन्हा की व्यस्त दिनचर्या में हर कार्य के लिए समय निकाल ही लेते हैं उनकी एक खूबी यह भी है वह जो भी काम करते हैं उस पर चर्चा करने के बाद आम सहमति बनवा लेते हैं और उस कार्य को सफलता से उसे अंजाम तक पहुंचाते हैं। कोविड 19 के दौरान जरूरत मंदो की राशन देके सहायता की। कोविड हॉस्पिटल में डॉ वागीश जी को मरीजो के लिए भी जरूरत का सामान दिया ।

वैसे तो सुरेन्द्र बीनू सिन्हा उर्फ बीनू सिन्हा से मेरा परिचय वर्ष 1975-76 के दशक से है जब मैं ‘दैनिक विश्वमानव’ में था और वह पत्र लेखक मंच के साथियों के साथ पाठकों के पत्र या अपने सामाजिक कार्यक्रम के समाचार देने आते थे। वह स्वयं भी पत्रकारिता पाठ्यक्रम का संचालन कर आगे बढ़ रहे थे। बाद में उनसे विचारों का आदान-प्रदान हुआ और उनके सामाजिक कार्यों के प्रति रूझान को देखकर उनसे मेल मिलाप बढ़ता गया। 31 अक्टूबर 1961 को श्री सुरेन्द्र बहादुर सिन्हा एवं श्रीमती शांति सिन्हा के घर जन्मे सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद गढ़वाल विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में डिग्री हासिल की। उनका विवाह श्रीमती सीमा सिन्हा के साथ 28 जनवरी 1990 को हुआ।श्री सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने 30 मार्च 1983 मंे ‘भारतीय पत्रकारिता संस्थान बरेली’ की स्थापना की और उस समय मुझे भी ‘भारतीय पत्रकारिता संस्थान’ का निदेशक मंडल का सदस्य बनाया था।

सामाजिक क्षेत्र में तो बीनू सिन्हा जुड़े ही थे साथ ही सामाजिक साहित्यिक चेतना उत्पन्न करने के लिए ‘विविध संवाद’ पत्रिका वर्ष 1988 से प्रकाशन प्रारंभ किया जिसमें अक्सर वह विभिन्न विषयों पर लेख प्रकाशित करते रहते हैं यह उन्हीं के बूते की बात रही ‘भारतीय पत्रकारिता संस्थान’ के जरिये 30 मई को ‘हिन्दी पत्रकारिता दिवस’ के अपने कार्यक्रमों में नवभारत टाइम्स के संपादक डा. नंद किशोर त्रिखा, जनसत्ता के संपादक राहुल देव, हिन्दी साहित्यकार कमलेश्वर, मन्मथ नाथ गुप्ता, जेबी सुमन, निर्भय सक्सेना, पवन सक्सेना, अनुपम मार्कण्डेय, विनीत नारायण आदि पत्रकारों /साहित्यकारों को बुलाकर उनका सम्मान किया। 20 जुलाई 2006 को उन्होंने सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रो. वसीम बरेलवी, प्रो.एन.एल.शर्मा, राजन सक्सेना, भारत भूषण शील, इंद्र देव त्रिवेदी आदि लोगों के साथ ‘मानव सेवा क्लब की स्थापना की जिसने अपने प्रारंभ काल से ही समाज के सभी क्षेत्रों में कार्य करने की अलख जगाई जो आज 16 वें वर्ष में भी क्लब की गतिविधियां निरंतरता के साथ चल रही है। मानव सेवा क्लब के जरिये पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण, पालीथीन बंदी के लिए अभियान, साक्षरता की दिशा में कार्य राष्ट्रभक्ति के साथ ओतप्रोत कार्यक्रम व राष्ट्रीय नेताओं/लेखकों के जन्म दिवस आदि कार्यक्रम मनाने, नारी सशक्तिकरण की दिशा में जागरूकता रक्तदान एवं नवसंवतसर जैसे कार्यक्रम करके युवा पीढ़ी को जागरूकता का संदेश देने का काम किया।

उन्होंने ‘विविध संवाद’ के प्रो. वसीम बरेलवी, कवि किशन सरोज, ज्ञानवती सक्सेना, कमलेश्वर, राधेश्याम कथावाचक, धर्मपाल गुप्त शलभ, पत्रकार निर्भय सक्सेना आदि को केन्द्रित करके कई अंक निकाले। यह उनकी कार्यशैली का ही प्रभाव है कि अपनी अपनी दिवंगत पत्नी स्व. सीमा सिन्हा के जन्म दिवस/पुण्य तिथि 31 दिसंबर 2007 को भी यादगार के रूप में कार्यक्रम से जोड़कर आम लोगों को परिवार के प्रति एकता बनाये रखने और नारी शक्ति को सम्मान देने का संदेश दिया। उनके पुत्र संकल्प अपने परिवार सहित नोएडा में रहते हैं जबकि छोटे पुत्र प्रकल्प सिन्हा होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक कंपनी में कार्य कर रहे हैं। इस कार्य में 25 फरवरी 2015 से बीनू सिन्हा के साथ श्रीमती कल्पना सक्सेना भी उनके हाथ बंटाकर परिवार की सेवा में लगी हैं। श्री बीनू सिन्हा अब 70 बार अपना रक्तदान कर चुके हैं जिसपर उन्हें आईएमए बरेली एवं अन्य संस्थाओं ने भी सम्मानित किया। राधेश्याम कथावाचक की जयंती पर जिला प्रशासन द्वारा 25 नवंबर 2018 से 30 नवंबर 2018 तक कराये गये पांच दिवसीय कार्यक्रम में भी श्री बीनू सिन्हा को भी आयोजन समिति का सदस्य बनाया गया था।

उन्होंने अपने मानव सेवा क्लब के साथियों सर्वश्री एन. एल. शर्मा, श्रीमती शारदा भार्गव, इंद्रदेव त्रिवेदी, अभय सिंह भटनागर, ए एस अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, पत्रकार निर्भय सक्सेना आदि के साथ उपरोक्त कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग दिया। जिस पर जिलाधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह ने सुरेन्द्र बीनू सिन्हा को सम्मानित किया।कई बार उनसे जुड़े लोग उन पर तानाशाही व एकतरफा कार्यवाही का आरोप भी लगाए। पर उनका मानना है कि सभी कार्य आपसी सहमति से ही करते हैं जिससे किसी को बुरा भी नहीं लगता। यही कारण है कि मानव सेवा क्लब पूरे मंडल में अपनी अलग साख बनाए हुए हैं।
113, बजरिया पूरनमल पटवागली कार्नर, बरेली-243003
मो. 9411005249 / 7060205249

 

बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: