खेल से होता है मानसिक विकास

sono1

जमुई-सोनो प्रखंड अंतर्गत हरबापहरी मैदान डॉ भीमराव अंबेडकर ज्योतिवा फुले क्लब के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था।वृहस्पतिवार को झाझा और सोनो के बीच फाईनल मुकाबला खेली गई थी जिसमें सोनो की टीम ने झाझा की टीम को महज 12 रनों से हरा कर कप पर अपना कब्जा जमाया।जिस टूर्नामेंट के फाईनल मुकाबले में वृहस्पतिवार को शिरकत होने पहुँचे चकाई विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों से मुखातिब होते हुए खेल रहे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।उन्होंने कहा कि खेल से शारिरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ आपसी भाईचारे बढ़ती है और बैमनस्ता खत्म होती है।उन्होने कहा है कि विकास के साथ साथ खेल के प्रति मेराव्यक्तिगत झुकाव है।क्षेत्र में जहाँ भी खेल में मुझे बुलाया जाता हैं तो वहाँ अवश्य आते हैं।हमारे क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभाओ की कमी नहीं है।अच्छे प्रतिभा वाले राज्य स्तरीय पहुंच कर माता पिता के साथ साथ क्षेत्र को भी गोरवान्वित करते हैं।

son1

मैच खत्म होने के बाद पूर्व विधायक ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरष्कृत कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।मौके पर आयोजनकर्ता पवन दास ,गोपाल कुमार,कुंदन कुमार,महेश कुमार,सुमन कुमार,सुनील प्रेमी जी,के अलावे संजय जी,एससीएसटी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र दास ,रंजीत विश्वकर्मा ,प्रकाश दास ,सुमन दास ने भी अपने अपने बात को रखते हुए खिलाड़ीओ का हौसला बढ़ाया। इस अबसर पर स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग के आलावे बड़ी तदाद में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: