पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल द्वारा किया गया गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं रि-शिड्यूलिंग

बरेली (हर्ष सहानी) : रेलवे प्रशासन द्वारा इज्जतनगर मंडल के इज्जतनगर- बरेली सिटी स्टेशनों के मध्य किमी सं. 313/1-2 पर स्थित समपार संख्या 243/सी (कुदेशिया फाटक) पर सीमित ऊँचाई वाला पुल (एल.एच.एस.) का निर्माण करने हेतु 17 अक्टूबर, 2021 को 6 घंटे का ब्लाक लिया जा रहा है।

परिणामस्वरूप निम्नलिखित गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं रि-शिड्यूलिंग किया जायेगा :-

शार्ट टर्मिनेशन-

– 17 अक्टूबर,2021 को 05386 पीलीभीत-बरेली सिटी विशेष गाड़ी बरेली सिटी के स्थान पर इज्जतनगर में शार्ट टर्मिनट होगी ।
– 17 अक्टूबर,2021 को 05330 पीलीभीत-बरेली सिटी विशेष गाड़ी बरेली सिटी के स्थान पर इज्जतनगर में शार्ट टर्मिनट होगी।
– 17 अक्टूबर,2021 को 05335 काशीपुर-कासगंज विशेष गाड़ी कासगंज के स्थान पर इज्जतनगर में शार्ट टर्मिनट होगी।
– 17 अक्टूबर,2021 को 05369 कासागंज-लालकुंआ विशेष गाड़ी लालकुंआ के स्थान पर बरेली में शार्ट टर्मिनट होगी।

शार्ट ओरिजिनेशन-

– 17 अक्टूबर,2021 को 05321 बरेली सिटी-टनकपुर डेमू विशेष गाड़ी बरेली सिटी के स्थान पर इज्जतनगर से चलाई जायेगी।
– 17 अक्टूबर,2021 को 05329 बरेली सिटी-पीलीभीत विशेष गाड़ी बरेली सिटी के स्थान पर इज्जतनगर से गाड़ी संख्या 05386 के रेक के साथ चलाई जायेगी।
– 17 अक्टूबर,2021 को 05327 बरेली सिटी-लालकुंआ विशेष गाड़ी बरेली सिटी के स्थान पर इज्जतनगर से गाड़ी संख्या 05330 के रेक के साथ चलाई जायेगी ।
– 17 अक्टूबर,2021 को 05335 काशीपुर-कासगंज विशेष गाड़ी काशीपुर के स्थान पर बरेली से गाड़ी संख्या 05369 के रेक के साथ चलाई जायेगी ।
– 17 अक्टूबर,2021 को 05369 कासगंज-लालकुंआ विशेष गाड़ी कासगंज के स्थान पर इज्जतनगर से गाड़ी संख्या 05335 के रेक के साथ चलाई जायेगी ।

रि-शिड्यूलिंग-

– 17 अक्टूबर,2021 को 05076 टनकपुर-शक्तिनगर विशेष गाड़ी टनकपुर से 80 मिनट पुर्ननिर्धारित कर चलाई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: